Tuesday, April 1, 2025
HomeUncategorizedबुक बैंक स्थापना दिवस पर बच्चों को स्कूल बैग और स्टेशनरी का...

बुक बैंक स्थापना दिवस पर बच्चों को स्कूल बैग और स्टेशनरी का वितरण

देहरादून, एनएपीएसआर द्वारा बुक बैंक के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर सौ निर्धन व जरूरतमन्द बच्चों को स्टेशनरी व स्कूल बैग वितरित किये गए।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर के जी बहल तथा मंच संचालन एसोसिएशन की युवा व सहयोगी गार्गी व गौरवी एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान ने किया, संस्था का अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि अपने बेटे की चार किताबों और एक टेबल से शुरू किया गया बुक बैंक आज 13 शाखाओं के साथ उत्तराखंड एवं अन्य राज्यों मे पांच शाखाओं के माध्यम से सेवाएं दे रहा है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्सव ग्रुप थिएटर ऑर्गनाइजशेन के निदेशक राकेश भट्ट ने एनएपीएसआर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों व कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समाज के हर व्यक्ति एनएपीएसआर से प्रेरणा लेनी चाहिए और आम जनमानस की सेवा करनी चाहिए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रिगेडियर के जी बहल,सरदार जी एस जस्सल, तारा फाउंडेशन की संस्थापिका शेरिंग लुडिंग, आरपी फाउंडेशन से डॉ. केएम अग्रवाल, जसविंदर कौर, समाज सेविका विभा नौडियाल, समाज सेविका अनुराधा भान, नवीन कुमार सडाना, समाज सेवी कृष्ण कुमार अरोरा, जगदीश चन्द्र आहूजा, डॉ. वीरेंद्र सिंह सैनी, विश्वम्भर नाथ बजाज, गोद फाउंडेशन के जितेन्द्र लिंगवाल इत्यादि ने बच्चों को आशीर्वाद दिया ।
म कार्यक्रम में बीना शर्मा,कविता खान,अमर सिंह, कावेरी सिंह, शांति प्रसाद जखमोला, संजय कुमार,सन्दीप बलूनी,महेंद्र प्रताप सिंह, सुबनित यादव, विकास यादव, शीला रावत इत्यादि शामिल रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments