हरिद्वार 14 जून (कुलभूषण ) डिवाइन इंटरनेषनल फाउंडेषन एवं टी सी पी एल फाउंडेषन सिडकुल के तत्वधान में महिला सषक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे सिलाई प्रषिक्षण में ग्राम रावली महदूद की महिलाओ को प्रषिक्षण के उपरांत सिलाई मषीनो का वितरण कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए किया गया।
इस मौके पर टी सी पी एल कम्पनी के मानव संसाधन प्रबन्धक अमित पाण्डेय ने बताया कि महिलाए अपने इस तकनीकी ज्ञान को ओर बढा सकते है ।
अगर वह अपने ज्ञान को डिजिटल टैक्नोलाजी के साथ जोड पाये कार्यक्रम अभ्यार्थियो को संस्था द्वारा मास्क सेनेटाइजर भी वितरीत किये गये तथा उन्हे कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक किया गया तथा उनसे कोविड से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने तथा साफ सफाई पर विषेश ध्यान देने का आहावान किया गया इस मौके पर अनुभा मदान आभा राय हितेंद्र सिंह पारितोश षर्मा किषन चन्द्र पंवार ने अपने विचार रखे कार्यक्रम मे ज्योति राय राजरानी आयोध्या प्रसाद नीतू संध्या लता देवी अर्चना अंजलि दीपा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Recent Comments