Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandवन पंचायत सरपंचों की बैठक में आग से बचाव पर चर्चा

वन पंचायत सरपंचों की बैठक में आग से बचाव पर चर्चा

डी पी उनियाल गजा । नरेन्द्र नगर प्रखंड के गजा में वन अनुभाग गजा तथा पालकोट बीट के बन पंचायत सरपंचों की बैठक आयोजित कर बन पंचायत नियमावली,बन पंचायतों के दायित्व, गठन की प्रक्रिया तथा बनों को आग से बचाने के उपायों पर चर्चा की गई, मानिटेरिंग एंड कंजर्वेशन सोसायटी के निदेशक देव प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि बनों को आग से बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है ,बन रहेंगे तो जीवन रहेगा । उन्होंने कहा कि बन पंचायत सरपंचों को बनों में आग लगने पर बन बिभाग से किस तरह समन्वय स्थापित करना है इसकी जानकारी होनी जरूरी है, मार्च माह के बाद आग लगने की अधिक संभावना रहती है इसलिए गांव में लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। छोटी छोटी भूल ही सारी बन सम्पत्ति को नष्ट कर देती है ,इसका परिणाम पर्यावरण प्रदूषण होता है ,बन दरोगा गजा बीट ओमप्रकाश कुकरेती तथा पालकोट बीट के सत्येन्द्र सिंह ने भी बैठक में जानकारियां दी, इस अवसर पर बन आरक्षी फलसारी सुनील चौहान, बन आरक्षी क्वीली बीट राकेश सिंह, के अलावा बन पंचायत सरपंच श्रीमती राम प्यारी देवी, गुड्डी देवी,कलावती देवी,जबर सिंह, पूजा देवी, संगीता,मालती देवी सहित कई सरपंच उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments