Wednesday, January 15, 2025
HomeStatesUttarakhandगेस्ट हाउस में युवती की हत्या का खुलासा : आरोपी पति नहीं...

गेस्ट हाउस में युवती की हत्या का खुलासा : आरोपी पति नहीं प्रेमी था ने भी की खुदकुशी

देहरादून, जनपद के राजपुर क्षेत्र में हुई महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दावा किया है कि महिला की हत्या करने वाला पति नहीं बल्कि उसका प्रेमी था। प्रेमी ने पश्चिम बंगाल जाकर आत्महत्या कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने महिला का गला दबाकर हत्या की थी।

तीन दिन पहले देहरादून के जाखन स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे से महिला रीफैन बीबी (30 वर्ष) निवासी मातपारा, कटुवा, बर्धमान पश्चिम बंगाल का सड़ा गला शव बरामद हुआ था। शव को बेड के अंदर कंबल से लपेटा हुआ था। महिला के साथ अजरुल लश्कर निवासी भगवान खाली पश्चिम बंगाल रह रहा था।

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला अपने प्रेमी अजरुल लश्कर के साथ रह रही थी। जबकि महिला का पति राजीबुर शेख है, जो केरल में मजदूरी कर रहा है। बीते कई साल से दोनों की बातचीत नहीं हुई है। दिल्ली से महिला अजरुल के संपर्क में आई थी और युवती के साथ देहरादून पहुंची थी। मसूरी के स्पा में पिछले सात माह से महिला काम कर रही थी। एसपी क्राइम डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 3 फरवरी को अपने घर भंगौनखाली थाना बसंती जिला चौबीस परगना पश्चिम बंगाल में आत्महत्या कर ली थी।

 

घरों में चोरी करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, आरोपी से 20 लाख रुपये के हीरे, सोने और चांदी के जेवरात हुये बरामद

देहरादून, लगातार पिछले दिनों घरों में चोरी करने वाले आरोपी को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 20 हजार की नगदी और 20 लाख रुपये के हीरे, सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए है। आरोपियों के दो साथियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

शनिवार को एसपी क्राइम डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि बीते साल राजपुर थाना क्षेत्र में कई जगह चोरियां हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। 15 अक्तूबर को पुलिस ने दो आरोपी निसार अली पुत्र अऩवर निवासी आजाद कालोनी माजरा तथा नासिर पुत्र कमरुद्दीन निवासी शाहपुर थाना बेहट सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में एक अन्य आरोपी एहसान पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर यूपी का नाम सामने आया था।

शुक्रवार की रात को पुलिस ने फरार चल रहे शातिर चोर एहसान पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर थाना बेहट सहारनपुर को कस्बा कलसिया थाना बेहट जनपद सहारनपुर यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस को पांच चोरियों का सामान बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है। एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपी ने डालनवाला में रिटायर कर्नल और एसपी ममता वोहरा के माता नीता वोहरा के घर में चोरी की थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments