Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में सम्पन्न हुआ शिष्य उपनयन संस्कार

ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में सम्पन्न हुआ शिष्य उपनयन संस्कार

हरिद्वार ,12 दिसम्बर (कुल भूषण)  उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, ऋषिकुल परिसर ,हरिद्वार के महामना मदन मोहन मालवीय प्रेक्षागृह में प्रथम बार शास्त्रीय वेदोक्त विधि से विश्वविद्यालय के दोनों परिसर(ऋषिकुल, गुरुकुल) के स्नातकोत्तर बैच २०१९-२० का शिष्य उपनयन संस्कार में दीक्षा प्रदान कार्यक्रम को कोरोना गाइड लाइन का सम्पूर्ण पालन करते हुऐ किया गया द्य इस अवसर विश्वविद्यालय की ओर से कोरोना वारियर और ऋषिकुल परिसर के उत्कृष्ट कर्मचारियों को भी प्रमाणपत्र और मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला, देहरादून के कुलपति प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार जोशी मुख्य अतिथि कुलपति गुरुकुल कांगड़ी प्रो रूप किशोर शास्त्री स्वामी नित्यानन्द सरस्वती महाराज, उपाध्यक्ष उत्तराखंड संस्कृत अकादमी प्रो प्रेमचन्द्र शास्त्री ऋषिकुल परिसर निदेशक प्रो० डॉ अनूप कुमार गक्खड़,परिसर निदेशक गुरुकुल प्रो अरुण कुमार त्रिपाठी पूर्व निदेशक डॉ चमोली ने नव आगंतुक विद्यार्थियों को अशीर्वाचन दे भविष्य के लिए शुभकामनायें दी

कार्यक्रम के संचालन के रूप में प्रो नरेश चौधरी ने, और मुख्य संयोजक के रूप प्रो अजय कुमार गुप्ता मुख्य योगदान दिया कार्यक्रम के अंत में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो सुरेश चौबे ने उपस्थित मंचासीन पदाधिकारियों, तीनो परिसर से आये शिक्षकों, अतिथियों, छात्र -छात्राओं, कर्मचारीचारियों धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments