Saturday, January 25, 2025
HomeTrending Nowदीर्घकाल से लंबित समस्याओं को लेकर महानिदेशक एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा से...

दीर्घकाल से लंबित समस्याओं को लेकर महानिदेशक एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा से मिला उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद का प्रतिनिधिमंडल

देहरादून, उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल आज दीर्घकाल से लंबित समस्याओं के संबंध में महानिदेशक एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा से समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र सुयाल एवं प्रांतीय महामंत्री श्री अवधेश कुमार कौशिक के नेतृत्व में मिला जिसमें सर्वप्रथम विगत 7 -8 वर्षों से प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत वरिष्ठ प्रवक्ताओं को डाउनग्रेड पदोन्नति दिए जाने के लिए अधिनियम एवं विनियम में शासनादेश के अनुसार एवं कतिपय प्रकरणों में न्यायालय के निर्णय के उपरांत भी डाउनग्रेड पदोन्नति का अनुमोदन न दिए जाने से रोष व्यक्त करते हुए कार्यत प्रभारी प्रधानाचार्य को 5 जनवरी 2022 के शासनादेश एवं न्यायालय के निर्णय अनुसार तत्काल अनुमोदन किए जाने की मांग रखी गई जिस पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं महानिदेशक विद्यालय शिक्षा द्वारा आश्वस्त किया गया , अपर निदेशक गढ़वाल एवं कुमायूं से संबंधित प्रकरणों पर आख्या मांगी जाएगी और प्रकरणों का निस्तारण कर दिया जाएगा दूसरा महत्वपूर्ण मांग में जूनियर हाई स्कूल से ऊंची कृत शिक्षकों के जूनियर की सेवाओं को जोड़ते हुए चयन प्रोन्नत वेतनमान प्राप्त एवं समायोजित वरिष्ठ शिक्षकों को डाउनग्रेड का लाभ दे दिया जाएगा l परिषद द्वारा समय-समय पर की गई मांग में आज विद्यालयों में शासनादेश के उपरांत भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति ना हो पाने से विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा घंटियां लगाई जा रही हैं जिस पर परिषद ने घोर रोष व्याप्त किया जिस पर निदेशक विद्यालय शिक्षा द्वारा आश्वस्त किया गया कि राजकीय विद्यालयों की भांति अशासकीय विद्यालयों के लिए भी प्रस्ताव शासन से स्वीकृत कराते हुए नियुक्ति की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाएगी l अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों मैं अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक के छात्र छात्राओं हेतु पाठ्यपुस्तक में की व्यवस्था आगामी सत्र से सुनिश्चित किए जाने का भी आश्वासन निदेशक महोदय द्वारा दिया गया l गणवेश एवं छात्र छात्राओं के लिए जूता बैग आदि की व्यवस्था गत वर्षो की भांति अशासकीय विद्यालयों के लिए भी अनुमन्य कराई जाएगी l परिषदीय द्वारा पूर्व में निदेशक महोदय के समक्ष समीक्षा बैठक में परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को पूरक परीक्षा मैं बैठने की अनुमति एवं विषय विशेष में पुनः परीक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए मांग की गई थी जिस पर निदेशक महोदय ने आगामी सत्र से अनुमन्य किए जाने की स्वीकृति प्रदान की l
अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड निशुल्क चिकित्सा योजना से आच्छादित किए जाने के लिए परिषद लंबे समय से संघर्ष पूर्ण मांग करता रहा है जिस पर शासन द्वारा शासनादेश निर्गत किया गया किंतु अद्यतन पूर्णतया निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान नहीं की गई है परिषद द्वारा मांग की गई कि तत्काल कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों की वेतन से अंशदान कटौती के साथ ही सॉफ्टवेयर डेवलप करने की व्यवस्था के लिए शासन द्वारा निर्देश जारी कराया जाए l
वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चंद्र सुयाल, प्रदेश महामंत्री श्री अवधेश कुमार कौशिक , श्री राजेश चंद्र शर्मा, श्री दिनेश डोबरियाल ,श्री राकेश डबराल, श्री अनिल नौटियाल , श्री श्रवण कुमार शर्मा एवं जनता इंटर कॉलेज अदाली खाल पौड़ी गढ़वाल के प्रधानाचार्य श्री पांडे आदि उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments