Tuesday, March 4, 2025
HomeTrending Nowपूर्वांचल उत्थान संस्था ने की नॉर्थ ईस्ट के लिए सीधी रेल सेवा...

पूर्वांचल उत्थान संस्था ने की नॉर्थ ईस्ट के लिए सीधी रेल सेवा बहाल करने की मांग

हरिद्वार 12 नवम्बर( कुलभूषण ) देवभूमि उत्तराखंड से नार्थ ईस्ट के लिए सीधी रेल सेवा बहाल नहीं होने के चलते रेलयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
देहरादून ऋषिकेश हरिद्वार रेलवे स्टेशन से नार्थ ईस्ट के लिए सीधी रेल सेवा बहाल नहीं होने के चलते आम रेलयात्रियों के साथ फौजी भाई भी परेशान हैं। ऐसे में पूर्वोत्तर को जाने वाले यात्रियों को दिल्ली मुरादाबाद या मुगलसराय से ट्रेन बदलनी पड़ती है।
पूर्वांचल उत्थान संस्था के बैनर पर नार्थ ईस्ट के लिए सीधी रेल सेवा बहाल करने की मांग की है। इसके साथ देहरादूनध्हरिद्वार से गोरखपुरध् मुज्जफ्फपुर के बीच चलने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस का दैनिक संचालन करते हुए वाया दरभंगा से सहरसा तक फेरा बढ़ाने की मांग की है। इसके साथ पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से देहरादून ऋषिकेश हरिद्वार से मुरादाबाद के बीच सुबह के समय ट्रेन चलाने की भी मांग की गई है। ट्रेन की मांग करने वालों में सीए आशुतोष पांडे बीएन राय रंजीता झा प्रशांत राय काली प्रसाद साहए डॉ निरंजन मिश्राए डॉ नारायण पंडितए संतोष पांडेयए एमके सिंहए रूप लाल यादवए शंकर झाए पं भोगेंद्र झा अनिल सिंहए धर्मेंद्र शाह राजकुमार मुखर्जी संतोष कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल रहें। इस संबंध में पूर्वांचल उठान संस्था के सदस्य जल्द ही रेल मंत्री एवं मंडल रेल प्रबंधक अन्य सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments