Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandटेक स्टार्ट-अप बीज़ो के एसएमबी डिजिटलीकरण के साथ अब असली भारत होगा...

टेक स्टार्ट-अप बीज़ो के एसएमबी डिजिटलीकरण के साथ अब असली भारत होगा ऑनलाइन

देहरादून , बीज़ो, कोविड महामारी के दौरान शुरू हुआ एक टेक स्टार्टअप है, इसे भारत में मौजूदा, ट्रेवल-टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी वैल्यू चैन में सभी छोटे और मध्यम सर्विस प्रोवाइडर्स को सशक्त बनाने के लिए लॉन्च किया गया है। कंपनी का लक्ष्य इन सभी सर्विस प्रोवाइडर्स के व्यवसायों का डिजिटलीकरण करने, उनको स्केल एवं व्यवस्थित करने में मदद करके एसएमबी के क्षेत्र में परिवर्तन लाना है। भारत के सबसे बड़े निजी बैंक,”आईसीआईसीआई बैंक”, वीसी फर्मों और प्रतिष्ठित एंजेल इन्वेस्टर्स द्वारा समर्थित यह कंपनी अब छोटे और मध्यम सर्विस प्रोवाइडर्स की सहायता करने की अपनी यात्रा को शुरू करने के लिए डिजिटल इकोसिस्टम पार्टनर्स में शामिल एक समूह के साथ चर्चा कर रही है।

बीज़ो अगले कुछ महीनों में कई प्रमुख पार्टनर्स के साथ लाइव होने की उम्मीद कर रहा है। फ़िलहाल कंपनी अपना ध्यान महाबलेश्वर, अलीबाग, लोनावला, पुणे-मुंबई, गोवा, उदयपुर, देहरादून-हृषिकेश-हरिद्वार, वाराणसी, दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु, जैसे पर्यटन क्षेत्रों में अपनी हॉस्पिटैलिटी, ट्रांसपोर्टेशन, एकोमोडेशन और दर्शनीय स्थलों की साइट-सीइंग सर्विसेज के क्षेत्र में अपने काम का विस्तार करने पर है।

बीज़ो के लॉन्च पर सीईओ और सह-संस्थापक, विनीत तोशनीवाल ने कहा, “बहुत लंबे समय से, भारत के छोटे और मध्यम सर्विस प्रोवाइडर्स का एक बड़ा समुदाय तकनीक की समझ रखने वाली स्किल्स और संसाधनों की कमी से जूझ रहा है, और इसने उन्हें एग्रीगेटर्स की संस्कृति की ओर धकेल दिया है। हालांकि, उद्यमियों को अब एहसास हो गया है कि वे अपने काम की बागडोर वापस अपने हाथों में लेकर, स्वतंत्र रूप से डिजिटल स्किल्स को बेहतर बनाकर सीधे अपने ग्राहकों से जुड़ सकते हैं। ऐसा करने में बीज़ो उनकी मदद करेगा।

वे आगे कहते हैं, “बीज़ो की टीम को यह विश्वास है कि ये पहल और पार्टनरशिप्स, भारत में ट्रेवल-टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी वैल्यू चैन में छोटे और मध्यम सर्विस प्रोवाइडर्स की मदद करने के लिए सरकार द्वारा, एक डिजिटल और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की पहल के अनुरूप होगी। बीज़ो की आने वाले 6 महीनों में 50 हजार से अधिक सर्विस प्रोवाइडर्स को जोड़ने की योजना है।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments