“पर्यावरणविद् जगदीश बाबला, आशीष गर्ग, सुषमा वर्मा के साथ पार्षद सोनू मल्होत्रा, नंदिनी शर्मा सहित नगर निगम के कर्मचारी और सुपरवाइजर पर्यावरण प्रहरी सम्मान से हुये सम्मानित”
देहरादून, जनपद के रायपुर रोड़ स्थित एक स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत ‘पर्यावरण प्रहरी सम्मान’ समारोह आयोजित किया गया, सम्मान में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ॠतु खंडूड़ी मौजूद रही | इस मौके पर ॠतु खंडूड़ी ने पर्यावरणविद् और नगर निगम के कार्मिकों और पार्षदों को सम्मानित किया | इस अवसर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये | कार्यक्रम में 15 सफाई कर्मचारी, 6 पर्यवेक्षक सहित तीन पर्यावरणविद् जगदीश बाबला, आशीष गर्ग और सुषमा वर्मा को सम्मानित किया गया, इस मौके पर विद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया |
मुख्य अतिथि के रुप बोलते हुये विधानसभा अध्यक्ष ॠतु खंडूड़ी ने कहा कि आज हमें पर्यावरण को बचाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी होगी, उन्होंने कहा कि आम आदमी की भागीदारी के बिना पर्यावरण बचाना मुश्किल है, इसलिये वृक्षों को लगाना होगा और तभी हमें स्वस्थ्य हवा मिल पायेगी, उन्होंने कहा कि वृक्षों का फायदा हमने कोरोना काल में देख लिया है, शुद्ध जलवायु के कारण ही हमारा उत्तराखण्ड़ कोरोना की विषम विभीषिका में सुरक्षित और स्वस्थ्ा रहा, विस अध्यक्ष ने कहा हमें आज अपने बच्चों को संस्कार देने होंगे ताकि एक सार्थक समाज की नींव रखी जा सके, उन्होंने अंकिता हत्याकांड की भी घोर शब्दों में निदा की और अपराधियों को कठोर से कठोर दंड़ की पैरवी की | सनराइज अकादमी के प्रेक्षागृह में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रायोजकों में मंथन वेलफेयर सोसायटी, स्पैक, स्पर्श हिमालय, हिम फाउंडेशन संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे |
इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, पार्षद संजीव मल्होत्रा, नंदिनी शर्मा, अमित पोखरियाल, डा. बृजमोहन शर्मा, सीमा शर्मा और विद्यालय की प्रबंध निदेशक पूजा पोखरियाल एवं बड़ी संख्या म विद्यालय के छात्र एवं छात्रायें एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे |
Recent Comments