देहरादून ,केंद्रीय विद्यालय संगठन का हीरक जयंती समारोह आज देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में धूमधाम के साथ मनाया गया !
15 दिसम्बर 1963 में स्थापित केंद्रीय विद्यालयों को आज 60 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में उल्लास का वातावरण बना रहा !
विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में आज सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया !
इस अवसर पर आयुक्त केंद्रिय विद्यालय संगठन निधि पाण्डे ने अपने संदेश में सभी बच्चों ,शिक्षकों एवं कर्मचारियों को इस दिवस की बधाई देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में और समर्पण के साथ कार्य करते हुए देश में सकारात्मक बदलाव लाने का आग्रह किया, उन्होंने अपने संदेश में कहा कि संगठन की इस अद्दभुत सफलता के पीछे हमारे सभी बच्चों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का बहुमूल्य योगदान है !
देहरादून संभाग के सभी स्कूलों में भी आज इस दिवस की धूम रही संभाग की उपायुक्त डॉ सुकृति रैवानी ने इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों से और मेहनत से कार्य करते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन का नाम ऊँचा करने का आह्वान किया
हीरक जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर सहायक आयुक्त देहरादून संभाग स्वाति अग्रवाल, सुरजीत सिंह एवं ललित मोहन बिष्ट ने सभी को बधाई दी !
केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 150 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर इस दिवस को उत्साह के साथ मनाया, इस अवसर पर राज्य का नेतृत्व करने वाली विद्यालय की बैंड टीम को पृष्कृत किया गया,
विद्यालय की प्राचार्या बसन्ती खम्पा ने बच्चों को आशीर्वाद दिया , इस अवसर पर उप प्राचार्य मनीषा मखीजा, आरती उनियाल , मनीषा धस्माना , सीमा श्रीवास्तव, प्रमोद थपलियाल , राना कादिर , अनुज चौधरी,प्रीति यादव, कपिल कुमार, जीतेन्द्र डिमरी , अन्नू थपलियाल, दीपमाला, उर्मिला बामरु आदि शिक्षक उपस्थित थे !
Recent Comments