Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandधूमधाम से मनाया गया केंद्रीय विद्यालय संगठन की हीरक जयन्ती समारोह

धूमधाम से मनाया गया केंद्रीय विद्यालय संगठन की हीरक जयन्ती समारोह

देहरादून ,केंद्रीय विद्यालय संगठन का हीरक जयंती समारोह आज देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में धूमधाम के साथ मनाया गया !
15 दिसम्बर 1963 में स्थापित केंद्रीय विद्यालयों को आज 60 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में उल्लास का वातावरण बना रहा !
विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में आज सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया !
इस अवसर पर आयुक्त केंद्रिय विद्यालय संगठन निधि पाण्डे ने अपने संदेश में सभी बच्चों ,शिक्षकों एवं कर्मचारियों को इस दिवस की बधाई देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में और समर्पण के साथ कार्य करते हुए देश में सकारात्मक बदलाव लाने का आग्रह किया, उन्होंने अपने संदेश में कहा कि संगठन की इस अद्दभुत सफलता के पीछे हमारे सभी बच्चों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का बहुमूल्य योगदान है !May be an image of 14 people and text
देहरादून संभाग के सभी स्कूलों में भी आज इस दिवस की धूम रही संभाग की उपायुक्त डॉ सुकृति रैवानी ने इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों से और मेहनत से कार्य करते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन का नाम ऊँचा करने का आह्वान किया
हीरक जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर सहायक आयुक्त देहरादून संभाग स्वाति अग्रवाल, सुरजीत सिंह एवं ललित मोहन बिष्ट ने सभी को बधाई दी !
केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 150 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर इस दिवस को उत्साह के साथ मनाया, इस अवसर पर राज्य का नेतृत्व करने वाली विद्यालय की बैंड टीम को पृष्कृत किया गया,
विद्यालय की प्राचार्या बसन्ती खम्पा ने बच्चों को आशीर्वाद दिया , इस अवसर पर उप प्राचार्य मनीषा मखीजा, आरती उनियाल , मनीषा धस्माना , सीमा श्रीवास्तव, प्रमोद थपलियाल , राना कादिर , अनुज चौधरी,प्रीति यादव, कपिल कुमार, जीतेन्द्र डिमरी , अन्नू थपलियाल, दीपमाला, उर्मिला बामरु आदि शिक्षक उपस्थित थे !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments