Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandदून में होली की मस्‍ती : पूर्व सीएम हरीश रावत ने बजाई...

दून में होली की मस्‍ती : पूर्व सीएम हरीश रावत ने बजाई ढोलक, गीतों पर झूमे विधायक समेत भाजपाई

देहरादून, जनपद अभी से होली का रंग पूरी तरह से रंगने लग गया, जबकि होली कल मनाई जाएगी, लेकिन शहर में इसकी मस्‍ती अभी से नजर आ रही है। छात्रों, नेताओं, विभिन्‍न संगठनों के लोग जमकर होली खेल रहे हैं। होली की मस्‍ती में सबने एक दूसरे को खूब रंग लगाया और इस दौरान होली के गीतों में सब जमक थिरके। पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत होली की मस्‍ती में डूबे नजर आए। इस दौरान उन्‍होंने ढोलक बजाई, एमकेपी पीजी कालेज में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली गयी । हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान होली गीतों पर मसूरी विधायक गणेश जोशी व मेयर गामा के साथ भाजपा कार्यकर्त्‍ता ने जमकर नृत्य किया | इंदर रोड डालनवाला स्थित नन्ही दुनिया स्कूल में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान एक-दूसरे को रंग लगाकर बच्चों ने होली खेली |jagran
दून पुलिस मुख्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गयी | धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में होली मिलन समारोह में आयोजित किया गया कार्यकर्त्‍ताओं के साथ धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने एक दूसरे के गुलाल लगाया,
रायपुर 200 बीघा स्थित मैदान में कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह नेगी की ओर से आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ढोलक के साथ होली के गीत गाये |jagran

होली पर बरसाएं भाईचारे का रंग : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने राज्य व जनपदवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए प्रेम और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। बुधवार को जारी संदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि होली पर भाईचारा और सौहार्द के रंग बरसाएं। सच्चा नागरिक होने का फर्ज अदा करें।

उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति अवांछित गतिविधियों में लिप्त न रहे और अनुशासन के साथ होली मनाएं। जिससे स्वयं और स्वजन को शर्मिंदा न होना पड़े। होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर सभी नागरिक अपने भीतर की बुराइयों का भी दहन करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments