Tuesday, January 7, 2025
HomeStatesUttarakhandधस्माना ने मांगे पोखरियाल के लिए वोट-आर्यनगर व पंडितवाडी में खुला कांग्रेस...

धस्माना ने मांगे पोखरियाल के लिए वोट-आर्यनगर व पंडितवाडी में खुला कांग्रेस दफ्तर

मलिन बस्ती वालों को मिलेगा मालिकाना हक : सूर्यकान्त धस्माना

देहरादून (केएस बिष्ट), प्रदेश में निकाय चुनाव से एक साल तक भारतीय जनता पार्टी इसलिए भागती रही क्यूंकि उनको पता था कि उनके ट्रिपल इंजिन की सरकार ने राज्य के निकाय क्षेत्रो में ना कोई विकास किया है ना ही मलिन बस्तियों के मालिकाना हक के लिए कोई योजना बनाई है और अब जब कि भाजपा सरकार को राज्य में निकाय चुनाव कराने पड़ रहे हैं तो उनके नेता बस्ती वालों को फिर गुमराह कर रहे हैं लेकिन जनता इस बार उनके बहकावे में नहीं आने वाली यह बात आज आर्यनगर में वार्ड कांग्रेस प्रत्याशी करण घाघट व पण्डितवाडि से पार्षद प्रत्याशी अभिषेक तिवारी व मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल के कार्यालय उद्घाटन अवसर पर आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कही उन्होंने कहा कि देहरादून में कांग्रेस का मेयर व बहुमत वाला बोर्ड बनने पर देहरादून की मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने के लिए कांग्रेस काम करेगी चाहे उसके लिए राज्य सरकार से संघर्ष क्यूँ ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि लगातार देहरादून में तीन योजनाओं से भारतीय जनता पार्टी का मेयर व उनके बहुमत वाला बोर्ड है किन्तु देहरादून शहर की हालत ख़स्ता है, सडकें बदहाल हैं और सफाई व्यवस्था चरमराई हुयी है, उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए गए किन्तु हालात ढाक के तीन पाथ हैं। श्री धस्माना ने लोगों से इस बार शहर में परिवर्तन करने की अपील करते हुए मेयर पद पर श्री वीरेंद्र पोखरियाल व पार्षद पद पर करण घाघट को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की
इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उनको मेयर का प्रत्याशी बनाया है वे पार्टी की अपेक्षा में खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्रीमती गोदावरी थापली ने लोगों से कांग्रेस को जिताने का आग्रह किया । सभा में श्री मदन लाल, श्री धर्मपाल, श्री कृष्णलाल, श्री सतीश शर्मा, श्री आशीष देसाई, श्री कैलाश वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments