Saturday, January 18, 2025
HomeStatesUttarakhandशहीदों की याद में बन रहा सैन्य धाम शीघ्र ही तैयार हो...

शहीदों की याद में बन रहा सैन्य धाम शीघ्र ही तैयार हो जाएगा : गणेश जोशी

देहरादून, ओएनजीसी सभागार में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के रुप में अमृत महोत्सव पर शहीद सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात देश की शरहदों पर शहीद हुए शहीदों के परिजनों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम बहुगुणा को शाल व पौधा देकर सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि गणेश जोशी जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शहीदों की याद में बन रहा सैन्य धाम शीघ्र ही तैयार हो जाएगा उनके द्वारा समय समय पर इसी तरह से सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा |
इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल जी, देहरादून मेयर सुनील उनियाल , राजपुर विधायक खजान दास, कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान, श्रीमती सरिता गौड़, देवपाल महानगर कार्यालय प्रभारी विनोद शर्मा, महानगर सोशल मीडिया प्रभारी श्याम सुन्दर चौहान आदि समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments