Sunday, September 8, 2024
HomeStatesUttarakhandधाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा ऋषिकेश से शिवपुरी रवाना, जन समर्थन से कांग्रेसी...

धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा ऋषिकेश से शिवपुरी रवाना, जन समर्थन से कांग्रेसी हुये उत्साहित

‘यात्रा में राहुल गांधी सहित अन्य कई नेता भी कर सकते हैं शिरकत’

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा दूसरे दिन गुरूवार को ऋषिकेश से शिवपुरी के लिए रवाना हो गई। कल हरिद्वार हर की पैड़ी से शुरू हुई इस यात्रा को कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिलने से कांग्रेस नेता भी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इस यात्रा में राहुल गांधी सहित अन्य कई नेता भी शिरकत कर सकते हैं।बीते कल इस यात्रा के ऋषिकेश पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया था। आज सुबह यहां से यात्रा अपने अगले पड़ाव शिवपुरी के लिए रवाना हुई। इस यात्रा में सूबे के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी और सवा सौ से अधिक नेताओं का पूरी यात्रा के दौरान उपस्थिति से भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि भाजपा धर्म की आड़ में जिस तरह की नफरत फैलाने और समाज को बांटने का काम करती आई है उसे लेकर जनता को जागरूक करना इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा की इस राजनीति का जवाब मोहब्बत की राजनीति से देने की जो मुहिम शुरू की है उससे भाजपा का असली चेहरा अब देश की जनता के सामने आने लगा है। कुछ लोग भाजपा के इस खेल को समझ चुके हैं और जो नहीं समझे उन्हें आगे समझ आ जाएगा।कांग्रेस नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार इस धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा में केंद्र के कई नेता भाग ले सकते हैं। राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से लेकर सुप्रिया श्रीनेत्र व पवन खेड़ा सहित तमाम नेताओं को कांग्रेस ने आमंत्रित किया है।
कांग्रेस का कहना है कि अभी संसद सत्र के कारण बड़े नेता व्यस्त हैं देखते हैं कि कौन—कौन नेता आ पातेे हैं। यह यात्रा 3 अगस्त को केदार धाम पहुंचेगी और 4 अगस्त को बाबा केदार के दर्शन व पूजा अर्चना के कार्यक्रम है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वह बाबा से प्रार्थना करेंगे कि वह धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को सद्बुद्धि दे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments