हरिद्वार (कुलभूषण) डीजीपी उत्तराखण्ड अशोक कुमार आई पी एस ने सोमवार को फायर स्टेशन मायापुर व पुलिस लाईन रोशनाबाद का भ्रमण निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा पुलिस लाईन में स्थापित पुलिस मार्डन स्कूल में हायर एजुकेशन के अर्न्तगत कक्षा 11वीं एवं 12वीं हेतु कक्षाओं के निर्माण पुलिस लाईन व्यायामशाला के विस्तारीकरण हेतु एक अलग से भवन का निर्माण कराये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध करानेए मैदान में खड़े किये गये विभिन्न थानों के माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों को सम्बन्धित थानो से माननीय न्यायालय के माध्यम से निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसके अतिरिक्त उपवा अध्यक्षा श्रीमती अलकनन्दा अशोक द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर पुलिस लाइन रोशनाबाद पहुचने पर डॉ योगेन्द्र सिंह रावत लता रावत अध्यक्षा उपवा हरिद्वार व अन्य उपस्थित अधिकारीयो द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस मार्डन स्कूल के छात्र.छात्राओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी ।
श्रीमती अलकनन्दा अशोक उपवा अध्यक्षा उत्तराखंड द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल को अपग्रेड करने हेतु प्रधानाचार्या एवं विद्यालय स्टॉफ को निर्देशित कर हर संभव सहायता प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया गया। पुलिस मार्डन स्कूल में कार्यक्रम समाप्ती पर श्रीमती अलकनन्दा अशोक ने वर्ष 2020.2021 के शिक्षा सत्र में पुलिस भार्डन स्कूल में प्रथम स्थान द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे कु तमन्ना कु अंशिका एवं अक्षत को पुलिस स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरुस्कृत करते हुए आशीष वचन दिये गये।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान डी आई जी गढ़वाल परिक्षेत्र करण सिंह नग्याल एस पी जी आर पी, एस पी क्राइम यातायात मनोज कत्याल एस पी सिटी स्वतन्त्र कुमार एस पी ग्रामीण प्रमेन्द्र डोबाल एवं जनपद के अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
जनता के साथ मधुरता का व्यवहार करे कात्याल
हरिद्वार 20 दिसम्बर (कुलभूषण) नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अपराध हरिद्वार मनोज कात्याल द्वारा यातायात और सी पी यू में नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारियों की गोष्ठी यातायात पुलिस लाइन हरिद्वार में ली गयी।सर्वप्रथम उनके द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों के मुताबिक हरिद्वार की यातायात व्यवस्था को बेहतर व सुदृढ़ बनाये रखने हेतुआवश्यक उपायों आदि के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए शहर क्षेत्र में संभावित दुर्घटना स्थलों को चिन्हित करते हुए सड़क दुर्घटना से सम्बंधित आर ई डी रोड इंटीग्रेटेड एक्सिडेंटल डेटा एई0.चालान ट्रैफिक आई0एप्पएतथा शहर क्षेत्र में मेलों व त्यौहारों आदि से होने वाले यातायात के दबाव के दृष्टिगत स्थायी व अस्थायी पार्किंगों के अलावा भविष्य में विकसित किये जाने वाले पार्किंग स्थलों के बारे में भी बिंदुवार कार्यवाही व उनमे अपेक्षित सुधार के मद्देनजर यातायात व उनसे जुड़े स्टेकहेल्डर्स आदि से समन्वय स्थापित करते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु उपस्थित क्षेत्राधिकारीएयातायात व प्रभारी निरीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया।गोष्ठी अंतर्गत अपने संबोधन में कर्मचारियों को बताया कि जनता से मधुर व्यवहार रखते हुए धैर्यता के साथ नियमानुसार चलानी कार्यवाही अमल में लायी जाए। गोष्ठी में राकेश रावत क्षेत्राधिकारी यातायात विकास पुंडीर प्रभारी निरीक्षक यातायात निरीक्षक यातायात रुड़की के अलावा टीएसआई हरिद्वार व रुड़की उपस्थित रहे।
अलाव की व्यवस्था एवं रैन बसेरों पर उचित व्यवस्था करें नगर निगम सेठी
हरिद्वार 20 दिसम्बर (कुलभूषण) महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनधिमण्डल के साथ नगर आयुक्त एवं मेयर को ज्ञापन सौपकर भीषण सर्दी का प्रकोप जारी होने पर शहर में चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने एवं रैन बसेरों पर समुचित व्यवस्था की मांग की सुनील सेठी ने कहा कि भीषण सर्दी शीत लहर का प्रकोप होने पर भी अभी तक अलाव की समुचित व्यवस्था न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है बाहर भरी सर्दी में रात गुजारने वाले लोग सर्दी का शिकार हो रहे है कोई सुध लेने वाला नही इसलिए तत्काल प्रभाव से समुचित व्यवस्था होनी चाहिए महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि हर वर्ष अलाव की व्यवस्था होती आई है लेकिन इस बार शायद सर्दी निकल जाने का इंतजार नगर निगम कर रहा है असहाय लोगो की सुध लेने वाला कोई नही यही स्थिति रैन बसेरों की है वहाँ भी कोई उचित व्यवस्था नही वहां भी असहाय लोग रात नही गुजार सकते जल्द से जल्द अगर चिह्नित स्थानों पर समुचित व्यवस्था नही हुई तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से महानगर कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा जिला उपाध्यक्ष उमेश चौधरी गौरव गौतम उपस्थित रहे। इस मौके पर नगर आयुक्त ने आज से 21 स्थानों पर अलाव जलाने का दिया आश्वासन ।
विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा त्वचा रोग पर कार्यशाला का आयोजन
हरिद्वार 20 दिसम्बर( कुलभूषण) विश्व आयुर्वेद परिषदए उत्तराखंडए हरिद्वार के द्वारा 19 दिसंबर को होटल क्लासिक रेजिडेंसी हरिद्वार में त्वचा रोगों की चिकित्सा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया द्य इस कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सकों को त्वचा रोगों से संबंधित निदान एवं चिकित्सा के विभिन्न शोधों एवं अनुभवी चिकित्सकों के ज्ञान से अवगत कराना था। कार्यशाला के प्रथम वैज्ञानिक सत्र में डॉ विनीष गुप्ता रुद्राक्ष आयुर्वेद चिकित्सालय देहरादून के जाने माने एवं अनुभवी चिकित्सक द्वारा विभिन्न प्रकार के त्वचा रोगों के निदान एवं चिकित्सा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्याख्यान दिया उन्होंने बताया कि बिना लक्षणों को जाने और लक्षणों के आधार पर दोषों को पहचाने बिना त्वचा रोगों की चिकित्सा किया जाना संभव नहीं है इनके द्वारा दारूणक बालो का गिरना विपादिका मस्से विचर्चिका आदि रोगों की अनुभूत चिकित्सा को साझा किया गया। डॉ भावना मित्तल ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार ने चित्रकादि लेप एवं सिद्धार्थक अगद के प्रयोग पर रोगियों पर किए गए अनुसंधानात्मक कार्य को प्रस्तुत किया और वर्तमान में जिन कारणों से त्वचा रोग बढ़ते जा रहे हैं उनके बारे में अपने अनुभव एवं विचार प्रस्तुत किए । हरिद्वार के जाने माने त्वचा रोग चिकित्सक डॉण् केण् स्वरूप ने विभिन्न प्रकार के त्वचा रोगों जैसे कि एग्जिमा डैंड्रफ काले दाग श्वित्र लेप्रोसी और हरपीज जोस्टर एक्नि वल्गैरिस लाइकेन प्लेनस एवं अन्य अधिकांशत पाए जाने वाले रोगों की चिकित्सा व्यवस्था को प्रस्तुत किया एवं चिकित्सकों की विभिन्न शंकाओं का निवारण चिकित्सा को प्रभावी बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।
कार्यशाला के द्वितीय वैज्ञानिक सत्र में डॉण् सपना खत्री लेक्चररए राजकीय आयुर्वेद कॉलेज बीकानेर द्वारा त्वचा रोगों की चिकित्सा पर अपने अनुभवों को प्रस्तुत किया उन्होंने साधारण से लेकर गंभीर रोगों में आयुर्वेद की चिकित्सा सिद्धांतों एवं आयुर्वेद औषधियोंए काष्ट औषधियों एवं रसोषधियों के प्रयोग पर विशेष प्रकाश डाला। गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज के प्रोण् देवेश शुक्ला द्वारा रोगियों पर किए गए अपने उपचार एवं औषधि विवेचना को प्रस्तुत करते हुए वेरीकोसिटीए दद्रु आदि रोगों के सफल उपचार पर अनुभव बताये। ऋषि कुल आयुर्वेद कॉलेज के काय चिकित्सा विभाग के प्रोण् एवं विभागाध्यक्ष ओण्पीण् सिंह द्वारा मंजिष्ठाए हरीतकीए त्रिफला आदि का त्वचा रोगों में प्रयोग बताया गया एवं विभिन्न जटिल त्वचा रोगों जैसे सोरायसिसए व्यंगए विचर्चिका आदि की चिकित्सा पर अपने अनुभूत योग एवं चिकित्सा व्यवस्था को चिकित्सकों के मध्य रखा। चिकित्सक डॉ आशीष मिश्रा ।
गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार के पंचकर्म विभाग के प्रोण् एवं विभागाध्यक्ष डॉ उत्तम कुमार शर्मा ने भी अपने अनुभव साझा किये। कार्यशाला में कुल 86 चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया और समापन सत्र में अपने अनुभव कार्यशाला के बारे में बताएं और उन्होंने यह आशा की कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे जिससे कि चिकित्सक नए.नए चिकित्सा के तरीकों को अनुभवी चिकित्सकों से प्राप्त कर सकेगे और अपनी चिकित्सा को अधिक प्रभावी एवं सफल बना सकेंगे। कार्यक्रम के अंत में गुरुकुल आयुर्वेद कॉलेज के डॉ विपिन कुमार अरोड़ा द्वारा सभी अतिथियों का एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं यह बताया कि कार्यशाला से प्राप्त सुझावों को एवं विवेचनात्मक व्याख्यानों को एक पत्रिका के रूप में प्रकाशित किया जाएगा तथा भविष्य में भी विभिन्न व्याधियों की चिकित्सा पर इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिससे की आयुर्वेद चिकित्सक अपने अनुभव एवं विचार बता सके जिससे की निरोगी समाज की संकल्पना को साकार किया जा सके।
आलियांस साइंस क्वीज के फाइनल ओरल राउंड में डी. ए. वी हरिद्वार ने सीनियर ग्रुप में पाया प्रथम स्थान जबकि जूनियर ग्रुप में प्रथम रहा डी. पी.एस. रानीपुर
हरिद्वार 20 दिसम्बर( कुलभूषण) एसोशिएशन आफ आलियांस क्लब्स इन्टर्नेशनल द्वारा पूरे भारत में नवयुवकों के उत्थान के लिए इंटरनेशनल प्रेजिडेंट ई. अविनाश ओहरी की प्रेरणा से शरू किये गए एलियान्स साइंस क्वीज के फाइनल ओरल राउंड को आई.आई.टी.रुड़की के प्रोफेसर रजत अग्रवाल ने सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया। कुछ दिन पहले हुए स्कूलों में निःशुल्क ऑनलाइन टेस्ट में सफल हुए प्रत्येक स्कूल से 2-विद्यर्थियों की टीम ने आज ओरल राउंड में भाग लिया जो ज़ुम पर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । ऐसी ही क्वीज कार्यक्रम भारत के समस्त स्कूलों में एलियांस डिस्ट्रिक्ट आयोजित कर रहे हैं जिनमें प्रथम द्वीतीय व तृतीय स्थान पाने वाले क्षात्रों को नकद प्रोत्साहन राषि भी प्रदान की जा रही है।
आज हुई ओरल राउंड की श्रृंखला के जूनियर ग्रुप में 14 व सीनियर ग्रुप में 10 टीमों ने भाग लिया जो हरिद्वार, लक्सर, रुड़की, बहादराबाद तथा गोचर उत्तरकाशी तक के स्कूलों ने भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीनियर ग्रुप में डी. ए. वी. हरिद्वार प्रथम, शिवड़ेल द्वीतीय तथा माँ सरस्वती बहादराबाद तृतीय स्थान पर रहा इस ही प्रकार जूनियर विंग में डी.पी.एस रानीपुर प्रथम,दौलतपुर तृतीय तथा सेंट मेरी द्वीतीय स्थान पर रहा। सभी उत्तरीण क्षात्रों को स्कूल प्रिंसिपल के माध्यम से नकद राषि एसोशिएन प्रदान करेगा।
इसमें आई प्रथम टीम मल्टीपल और उसमें उत्तरीण टीम इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भेजी जाएगी।
एसोशिएन ने प्रत्येक स्कूल में अपने प्रतिनिधि भेज कर यह सुनिश्चित किया कि विद्यार्थियों को कोई असुविधा न हो।
प्रतिनिधियों में सर्व श्री मनोज गोयल, अरुण दादू, कुलभूषण सक्सैना, श्रीराम गुप्ता, एस.एस.राणा, अश्विनी मित्तल, राकेश अग्रवाल, अनीस ओहरी, प्रदीप मेहंदीरत्ता, अशोक कुमार, अरविंद कुमार, अर्जुन सिंह, सुनील गुप्ता व अरविंद गुप्ता जी की साथ रुड़की के साथी भी स्कूलों में गए तथा क्षात्रों की सहायता की।
श्री अविनाश ओहरी, मंडला अध्यक्ष मनोज गोयल व अरुण दादू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
’’राष्ट्रीय सरस मेले’’ का दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर उद्घाटन
हरिद्वार 20 दिसम्बर( कुलभूषण)। श्री यतीश्वरानन्द मा0मंत्री, भाषा, पुनर्गठन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग तथा ग्राम्य विकास विभाग ने सोमवार को मेडिकल काॅलेज ग्राउण्ड, जगजीतपुर में 20 से 29 दिसम्बर,2021 तक जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सौजन्य से आयोजित ’’राष्ट्रीय सरस मेले’’ का दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये ग्राम्य विकास मंत्री श्री यतीश्वरानन्द ने कहा कि राष्ट्रीय सरस मेले का मुख्य उद्देश्य माताओं, बहनों तथा स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों आदि का ज्यादा से ज्यादा व्यापार कैसे बढ़े, इन्हें गांव के अन्दर ही रोजगार कैसे मिले तथा रोजगार के लिये इन्हें दूर न जाना पड़े, इसके लिये हमारी सरकार, इन्हें स्वावलम्बी बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हम निरन्तर प्रयत्नशील है कि गांवों में निवेश व पूंजी का प्रवाह बढ़े ताकि स्वयं सहायता समूह आत्म निर्भर तथा मजबूत बनें।
कैबिनेट मंत्री श्री यतीश्वरानन्द ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को 118 करोड़ रूपये की धनराशि देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जो स्वयं सहायता समूह अपने कारोबार को बढ़ाने के लिये एक लाख से लेकर पांच लाख तक का ऋण लेना चाहते हैं, उन्हें हमारी सरकार ब्याज मुक्त ऋण मुहैया करा रही है।
ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने के लिये महिलाओं में निरन्तर जागरूकता बढ़ रही है। इसी का परिणाम है कि आज पूरे प्रदेश में पौने तीन लाख महिलायें ग्राम कलस्टरों से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि इनके उत्पाद की बिक्री बढ़ाने के लिये इनके उत्पाद को कम्पनी से जोड़ा जाय ताकि इन स्वयं सहायता समूहों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि आने वाला समय स्वयं सहायता समूहों का है। उन्होंने कहा कि भविष्य में आपके उत्पादों की अधिक से अधिक मांग हो, इस तरह का कार्य हमारी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम एक शासनादेश जारी करने वाले हैं, जिसके माध्यम से सरकारी कार्यालयों में भी आपके उत्पादों की खरीदारी की जायेगी।
श्री यतीश्वरानन्द ने लोगों से अपील की कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों में सभी प्रकार के उत्पाद मौजूद हैं तथा इनके उत्पादों की गुणवत्ता कम्पनियों द्वारा बनाये गये उत्पादों से भी बेहतर है। इसलिये अधिक से अधिक लोग इनकें स्टालों से गुणवत्तायुक्त व जैविक उत्पाद खरीदें। उन्होंने कहा कि हमारे गांव मजबूत होंगे, तो देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जिस तरह की अवस्थापना सुविधायें शहरों में होती है, उसी तरह की अवस्थापना सुविधायें गांवों में भी देने का प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार ने बताया कि इस मेले में उत्तराखण्ड राज्य सहित अन्य आठ राज्यों के डे-एनआरएलएम योजनान्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री के प्रदर्शन एवं विपणन हेतु प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि राष्ट्रीय सरस मेले में कुल 148 स्टाल लगाये गये हैं, जिनमें से 73 स्टाल हरिद्वार जनपद के स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये हैं तथा अन्य प्रदेशों- गुजरात, पश्चिम बंगाल, पंजाब, सिक्किम, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा 21 स्टाल लगाये गये हैं।
डाॅ0 सौरभ गहरवार ने यह भी जानकारी दी कि यदि कोई स्वयं सहायता समूह तथा माता बहनें दस दिन तक चलने वाले इस राष्ट्रीय सरस मेले में अपना कारोबार बढ़ाने के लिये स्टाल लगाने के इच्छुक हैं, तो वे न्यूनतम शुल्क देकर अपना स्टाल इस मेले में लगा सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पिथौरागढ़, चम्पावत तथा चमोली आदि सुदूर क्षेत्रों की महिलायें भी अपने-अपने उत्पादों के साथ इस मेले में भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने में हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई महिलायें अभूतपूर्व करके दिखायेंगी। उन्होंने कहा कि सरस मेले के दौरान सभी को कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिलेगा तथा एक नये विश्वास का भी प्रादूर्भाव होगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये श्री आर0सी0तिवारी, परियोजना निदेशक ने ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादित सामान का जिक्र करते हुये कहा कि ईमलीखेड़ा में ऊन का उत्पाद बहुतायत मात्रा में तैयार होता है। इसी तरह स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये हरिद्वार के प्रसाद की प्रशंसा सभी जगह होती है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि गांव की महिलाओं की आमदनी बढ़े।
ग्राम्य विकास मंत्री श्री यतीश्वरा नन्द ने राष्ट्रीय सरस मेले में भूमि स्वयं सहायता समूह नैनीताल, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन,गोरखपुर, राजेश स्वयं सहायता समूह, देहरादून, महाराष्ट्र राज्य जीवन्नोति अभियान, गौरा देवी स्वयं सहायता अल्मोड़ा, एकता स्वयं सहायता समूह, हरिद्वार, जय दुर्गा स्वयं सहायता समूह, भगवान पुर, भूपेश्वर बाबा स्वयं सहायता समूह, चम्पावत, ब्रहमदेव स्वयं सहायता समूह, फिरोजाबाद, उजाला, स्वयं सहायता समूह, उधम सिंह नगर, जय भारत महिला समूह, देहरादून, शीतल अजीविका स्वयं सहायता समूह, उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पौड़ी गढ़वाल, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, उत्तरकाशी आदि स्टालों का निरीक्षण किया तथा उनके द्वारा बनाये गये उत्पादों की भूरि-भूरि प्रशसा की।
राष्ट्रीय सरस मेला परिसर पहुंचने पर मा0 कैबिनेट मंत्री श्री यतीश्वरानन्द का मंत्रोच्चरण के बीच मंगल तिलक लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर भव्य अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया। समारोह में मा0 मंत्री एवं गणमान्य अतिथियों को प्रतीक चिह्न भी भेंट किये गये।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मां आनन्दमयी सेवा सदन स्कूल की संगीत अध्यापिका सुश्री वन्दना शर्मा एवं बच्चों ने सरस्वती वन्दना एवं महर्षि विद्या मन्दिर, जगजीतपुर के बच्चों द्वारा गणेश वन्दना का प्रस्तुतीकरण किया गया। समारोह में संस्कृति निदेशालय के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देश भक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत किये।
मंच का सफल संचालन श्री प्रकाश जोशी एवं श्री. विनोद कुमार ने किया।
सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर श्री शेषराज सैनी, मिथलेश शर्मा, अमित, विवेक, राजेश, कर्ण सिंह, सत कुमार, नरेश आदि उपस्थित थे।
Recent Comments