Saturday, November 23, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड़ में राजनीति हलचल : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने दिया...

उत्तराखंड़ में राजनीति हलचल : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

देहरादून, उत्तराखण्ड़ की राजनीति से बड़ी खबर है, जिसने विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते ही तूफान खड़ा कर दिया और राज्य में राजनीतिक उथल पुथल शुरू होने के संकेत दे दिये । बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत कैबिनेट बैठक में किसी मुद्दे को लेकर नाराजगी के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है की कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के मामले में स्वीकृति का प्रस्ताव ना लाए जाने से हरक सिंह रावत नाराज हुए।

मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड की राजनीति गर्मा गई है। और अब यह भी कयास लगाने लग गए हैं कि क्या हरक सिंह रावत बीजेपी में ही रहेंगे या कांग्रेस का दामन थामेंगे।

इधर देरसत्ता के गलियारों से
हरक सिंह रावत के इस्तीफे की खबर के साथ ही उमेश शर्मा काउ के भी बीजेपी के विधायक पद से इस्तीफा देने की खबर रातभर सोशल मीडिया पर तैरती रही है। जबकि भाजपा के तपोवन मंडल व्हाट्स एप रात 1.36 बजे डाली गई पोस्ट कुछ और ही बयां कर रही है | देखिये…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments