Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandआप ने की जनसभा : उत्तराखण्ड़ में दिल्ली की तर्ज़ पर होगा...

आप ने की जनसभा : उत्तराखण्ड़ में दिल्ली की तर्ज़ पर होगा विकास : गौतम

(मिर्ज़ा वसीम)

हरिद्वार, जनपद के भगवानपुर में 2022 विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज़ होते ही सभी पार्टियों का जन सभाओं का दौर शुरु हो गया है, सभी पार्टियां जगह जगह जन सभायें कर अपनी जीत की पुष्टि कर दम भरने की बात करने में लगी हैं,
दअरसल पूरा मामला भगवानपुर विधानसभा के मानकमजरा चौक का है। जहाँ आप पार्टी ने एक जन सभा का आयोजन किया जिसमें आसपास के देहात से भारी संख्या में लोगों की देखते देखे भारी भीड़ जुड़ती चली गयी।
वही दिल्ली से आये आप पार्टी के कैबिनेट मंत्री (समाज कल्याण) राजेन्द्र पाल गौतम ने लोगों को सम्बोधित करते हुये दिल्ली में सरकार द्वारा किये गये विकास कार्य गिनाये और उत्तराखण्ड में दिल्ली की तर्ज़ पर विकास करने की बात कही। वहीं केबिनेट मंत्री ने कांग्रेस भाजपा पर तंज कसते हुऐ कहा कि दोनों ही सरकारों ने उत्तराखण्ड की जनता के साथ छल किया है और बारी बारी से लूटने का काम किया है।

उत्तराखण्ड़ विकास आज भी शून्य है। जबकि दिल्ली जैसे राज्य में आप पार्टी की सरकार शिक्षा, रोजगार, बिजली,पानी, स्वास्थ्य पर कार्य कर सकती है तो उत्तराखण्ड की जनता के साथ दोहरा व्यहवार क्यों | अगर उत्तराखण्ड की जनता आप पार्टी को मौका देती है तो दिल्ली की तर्ज़ पर उत्तराखण्ड में विकास की गंगा बहाने का कार्य पार्टी करने से नहीं चुकेगी। जिसके चलते एक गरीब परिवार का बच्चा भी बेहतर शिक्षा एक अच्छा स्वास्थ्य लेकर एक आजाद भारत की मिसाल कायम करेगा।
अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या आप पार्टी उत्तराखण्ड की जनता के इन दिखाये गये सपनों को पूरा कर पाती है या फिर अपने जुमलो से जनता की वाई वाई लूटने का काम करती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments