Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowकपाट खुलने की तैयारियों हेतु देवस्थानम बोर्ड का दल केदारनाथ के लिये...

कपाट खुलने की तैयारियों हेतु देवस्थानम बोर्ड का दल केदारनाथ के लिये रवाना

“देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारीअधिकारी बी.डी. सिंह के नेतृत्व में केदारनाथ कपाट खोलने की ब्यवस्थायें जुटायेगा दल”

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- भले ही कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा को स्थगित किया गया हो लेकिन चारों धामों में कपाट तय मुहूर्त पर ही खुलेंगे,व धामों में पूजा अर्चना चलती रहेगी। इसे देखते हुये केदारनाथ धाम में कपाट खुलने की ब्यवस्थाओं को जुटाने के लिये देवस्थानम बोर्ड का दल केदार धाम के लिये रवाना हो गया।
बतादें कि ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट इस वर्ष लग्नानुसार 17 मई को खुलेंगे । आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की ब्यवस्थाओं हेतु देवस्थानम् बोर्ड का 12 सदस्यीय दल अपर मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह की अगुवाई में ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ हेतु रवाना हुआ।

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुये सरकार द्वारा वर्तमान में चारधाम यात्रा पर रोक लगायी गयी है सरकार द्वारा स्थितियां सामान्य होने तक केवल कपाट खोलने व नियमित पूजाअर्चना संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

केदारनाथ पहुंचकर देवस्थानम बोर्ड का अग्रिम दल मन्दिर में पेयजल, विद्युत, बर्फ हटाने का कार्य सहित साफ सफाई, रावल/पुजारी आवास निर्माण प्रगति के कार्यों का अवलोकन करेगा। गढ़वाल आयुक्त/उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने कहा है कि सरकार के निर्देश पर कोरोना महामारी को देखते हुए चारधाम यात्रा पूर्णत:स्थगित है केवल सांकेतिक रूप से धामों के कपाट खोले जाने हैं। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए केवल रावल पुजारी एवं संबंधित हकहकूकधारियों के चुनिंदा प्रतिनिधि धामों में जायेंगे।

देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एन.पी .जमलोकी ने बताया कि अग्रिम दल में सहायक अभियंता गिरीश देवली, भंडार प्रभारी उमेश शुक्ला, अवर अभियंता विपिन कुमार सहित विद्युत कर्मी, पलंबर और सात स्वयंसेवक शामिल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments