Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandसरकार के खिलाफ वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने किया धरना प्रदर्शन

सरकार के खिलाफ वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने किया धरना प्रदर्शन

पिथौरागढ़, वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारे लगाए। उन्होंने कहा कि वास्तविक आंदोलनकारियों की अनदेखी की जा रही है जबकि राज्य की लड़ाई में कई लोगों ने अपना अहम योगदान दिया। इसके बावजूद आंदोलनकारी का दर्जा पाने के दर-दर भटक रहे हैं।
रामलीला मैदान टकाना में मंगलवार को वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने नारे लगाए और सरकार के खिलाफ धरना दिया। वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि उन्होंने राज्य की लड़ाई में अपना योगदान दिया। जेल गए, पुलिस के डंडे खाए जबकि अभिलेखों को पुलिस ने नष्ट कर दिया है जिस कारण उन्हें आंदोलनकारी का दर्जा नहीं मिला है।

उन्होंने सरकार से अखबार को मानक मानकर और पूर्व में चिह्नित दो आंदोलनकारियों की पुष्टि के आधार पर वंचित लोगों को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की मांग की है। इस दौरान वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र भट्ट, महेंद्र सिंह लुंठी, समिति अध्यक्ष उमा पांडेय, केंद्रीय प्रवक्ता किशोर पाठक, उपाध्यक्ष पवन पाटनी, सुरेेश कसनियाल, भगवान बल्लभ पंत, गोविंद बोरा, जीवन राम आदि रहे।

 

बौराड़ी में 4.47 लाख से किया पार्किंग का निर्माण, विधायक डा.धन सिंह नेगी किया शुभारंभ

नई टिहरी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी औतार सिंह तोपवाल जिला अस्पताल बौराड़ी के समीप आखिरकार पार्किंग निर्माण कार्य शुरू हो गया है। करीब चार करोड़ 47 लाख की लागत से एक साल में पार्किंग का निर्माण पूरा करवाया जाएगा। अब उम्मीद है कि अस्पताल के समीप पार्किंग निर्माण होने से जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। अभी तक अस्पताल में पार्किंग न होने के कारण एंबुलेंस से लेकर अन्य वाहनों को पार्किंग के लिए परेशानियां झेलनी पड़ती थीं, मंगलवार को बौराड़ी में टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने पूजा-अर्चना कर पार्किंग निर्माण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में लंबे समय से पार्किंग की मांग की जा रही थी, लेकिन भूमि चयन के कारण देरी हुई। उन्होंने निर्माण एजेंसी को तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि शहर में बांध विस्थापितों-प्रभावितों के कब्जे वाले एक्स्ट्रा स्पेस का भी जीओ जारी हो गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने विधिक परीक्षण कराने के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होगी। पेयजल निगम के परियोजना निदेशक आरएस गुप्ता ने बताया कि 1200 वर्ग मीटर पर बनने वाली पार्किंग में करीब चार दर्जन वाहनों को खड़ा किया जा सकता है। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री बेबी असवाल, जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, भाजपा मंडल महामंत्री भूपेंद्र चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवराज सजवाण, सभासद उर्मिला राणा, सरला नेगी, डीसीबी के निदेश नरेश नेगी, दीवान सिंह नेगी, दारा सिंह और गोपीराम चमोली आदि मौजूद थे।

 

 

बांध प्रभावितों को पुलिस ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देने से रोका, किया गिरफ्तार

टिहरी, बांध प्रभावित भूखंड आवंटन करने और टीएचडीसी में रोजगार देने समेत कई मांगों को लकर कई समय से आंदोलित हैं, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इससे गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वह कई दिनों से बौराड़ी में धरना देते आ रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। हिरासत में लिए गए बांध प्रभावितों ने जमानत लेने से इनकार किया तो पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 19 महिला-पुरषों का चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद एसडीएम कोर्ट में पेश किया, लेकिन देर शाम तक किसी ने भी मुचलका नहीं भरा। टिहरी बांध प्रभावित रौलाकोट, गडोली और भल्डियाणा गांव के लोग भूखंड आवंटन करने, पात्रता का निर्धारण वर्ष 2021 के आधार पर करने और बांध प्रभावितों को टीएचडीसी में स्थायी रोजगार देने की मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से जिला मुख्यालय के बौराड़ी गणेश चौक धरना देते आ रहे हैं। मंगलवार को वह कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करने और जिला मुख्यालय पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत को ज्ञापन देने जा रहे थे कि इससे पहले ढाइजर में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। प्रभावितों ने वहां पहुंचीं एसडीएम सदर अपूर्वा सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। बांध प्रभावितों ने कहा कि शासन-प्रशासन उनकी परेशानी नहीं समझ रहा है, जिससे वह जर्जर मकानों में रहने के लिए मजबूर हैं।Police Arrested The Dam Affected People Who Were Going To Give Memorandum  To The Health Minister - स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देने जा रहे बांध  प्रभावितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - हिरासत में लिए गए आंदोलनकारियों की ओर से मुचलका भरने से इनकार करने पर पुलिस ने सभी 19 लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद एसडीएम कोर्ट में पेश किया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सागर भंडारी ने कहा कि उन्हें स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देने से बलपूर्वक रोका गया है। इसलिए कोई भी निजी मुचलका नहीं भरेगा और वह जेल के अंदर भी आंदोलन जारी रखेंगे। देर शाम तक मामला शांत नहीं हुआ। एसडीएम ने कहा कि सभी आंदोलनकारियों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया जाएगा। हिरासत में लिए गए लोगों में दीपक थललियाल, विश्वजीत नेगी, सबल सिंह धनाई, युद्धवीर बिष्ट, हीरालाल, पुरुषोत्तम रावत, बुद्धि रावत, कुंदन रावत, देवकी देवी, छटांगी देवी, सोनी देवी, इंद्रा, प्रवीन भंडारी और गोदांबरी आदि शामिल थे।

 

क्षेत्र पंचायत की त्रैमासिक बैठक : घाट का नाम नंदानगर रखने का प्रस्ताव ध्वनिमत से हुआ पारित

चमोली, जनपद के क्षेत्र पंचायत घाट की त्रैमासिक बैठक में क्षेत्र में बदहाल सड़कों के मुद्दे प्रमुखता से छाए रहे। सदन में ग्राम प्रधानों ने ब्लाक घाट का नाम बदलकर नंदानगर करने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया। साथ ही ग्राम प्रधानों ने मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान की मांग भी सदन में रखी।
बुधवार सुबह 11 बजे से ब्लाक सभागार में ब्लॉक प्रमुख भारती देवी की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। प्रमुख ने सभी ग्राम प्रधानों को अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को सदन में रखने की अपील की। प्रमुख ने घाट मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अक्सर 108 सेवा खराब रहती है, जिससे जनता को इस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रधान मटई प्रभात पुरोहित ने कहा कि जीआईसी मटई में शिक्षकों की कमी है। प्रधान संघ के अध्यक्ष लखपत सिंह और क्षेत्र पंचायत हरीश रावत ने जीआईसी चौनघाट में शिक्षकों की कमी दूर करने और एनसीसी का संचालन शुरू करने, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश रावत ने सीएचसी घाट में बंद पड़ी एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन के जल्द संचालन, घाट-नंदप्रयाग सड़क की दुर्दशा सुधारने आदि की मांग उठाई। ब्लॉक प्रमुख ने घाट बाजार में लक्ष्मी मार्केट से बस स्टेशन तक चल रहे सुधारीकरण कार्य में कार्यदायी संस्था पर मनमानी का आरोप लगाया। बैठक में एसडीएम अभिनव शाह ने समस्त अधिकारियों को बैठक में उठी मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। संचालन खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र ने किया।

 

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह, सीडीएस रावत ने दिये 60 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल

श्रीनगर, बुधवार को एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में नौवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। रक्षा प्रमुख (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं। वहीं, केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मुख्य अतिथि ऑनलाइन जुड़े।
नरेंद्र सिंह नेगी को मानद उपाधि
दीक्षांत समारोह में गढ़ गौरव लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को मानद उपाधि दी गई। उन्होंने कहा कि उनको सम्मानित कर गढ़वाल विवि ने गढ़वाली और पितरों का सम्मान किया है, जनरल बिपिन रावत ने इस दौरान पीजी में करीब 60 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए। जिसमें से 51 छात्राएं शामिल हैं। इसमें विवि से सम्बद्ध 118 कॉलेज और विवि के तीनों परिसरों के टॉपर शामिल हैं। समारोह में पीएचडी और स्नातकोत्तर के 196 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई।
सीडीएस रावत ने कहा कि गढ़वाल विवि से पढ़े बच्चे जॉब ढूंढने वाले न बने, बल्कि नौकरी देने वाले बनें। चीन-नेपाल सीमा से सटे होने की वजह से उत्तराखंड में जिम्मेदारी बढ़ जाती है। विवि के कुछ कोर्स हैं जिनकी सेना को जरूरत है। कहा कि उन्हें विश्वास है गढ़वाल विवि एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराएगा। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि देश पहले है। वहीं, केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि छात्र मेकिंग इंडिया का संदेश देंगे।

Uttarakhand News: Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार - Amar  Ujala
सीडीएस ने कहा कि सरकार एमएसएमई पर अधिक ध्यान दे ही है। पीएम मोदी और मंत्रालय यु़वाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के स्वरोजगार कार्यक्रम चला रहे हैं। कई तरह के स्टार्ट अप युवाओं के लिए चल रहे हैं। उत्तराखंड में स्टार्ट अप के लिए टूरिज्म और जड़ी बूटियों समेत कई तरह के आइडिया हैं। गढ़वाल विवि युवा छात्र-छात्राओं को सही दिशा दे रहा है। युवा इस सीख पर कैसे खरे उतरते हैं ये उन पर निर्भर करता है।
सीडीएस रावत ने कहा कि सीमा क्षेत्र को देखते हुए सेना पूरी तरह से तैयार है। लेकिन हमें कोशिश करनी होगी कि हमारे सीमावर्ती गांव खाली न हों। वहां से पलायन रुके। इसके लिए हेल्थ, एजुकेशन, सड़क आदि की व्यवस्था सीमा से सटे गांवों तक पहुंचानी भी जरूरी है।

 

पौड़ी : गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी जल्द ही हेली सेवा से जुड़ जाएगा : मुख्यमंत्री

पौडी, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पौड़ी व अल्मोड़ा हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी जल्द ही हेली सेवा से जुड़ जाएगा।Uttarakhand News: Cm Pushkar Singh Dhami Inaugurated And Laid Foundation  Stone Of Various Development Schemes In Pauri - उत्तराखंड: सीएम धामी बोले- हेली  सेवा से जल्द जुड़ेगा पौड़ी, किया विभिन्न ...
सीएम ने कहा कि यहां के विकास, धरोहरों को संजोए जाने, इतिहास को संरक्षित रखने के लिए जो भी जरूरी होगा सरकार उसे निश्चित रूप से करेगी। सीएम ने कहा कि सरकार ने राज्य के प्रत्येक शहर को हेली सेवा से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। सस्ती हेली सेवा के लिए सरकार ने एवीएशन टर्बो फ्यूल पर 18 फीसदी वेट घटाया है। पौड़ी में जल्द हेलीपेड का निर्माण किया जाएगा | बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंडल मुख्यालय पौड़ी में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायतों को मजबूत करने का काम किया है। खेल नीति-2021 के तहत प्रदेश के प्रत्येक प्रतिभावान खिलाड़ी को खेल सुविधाएं, रहने-खाने-ठहरने की व्यवस्थाएं व नौकरी का प्रावधान किया गया है। सीएम ने कहा जनभावना के अनुरूप देवस्थानम बोर्ड को वापस ले लिया गया है। सीएम ने सरकार की अन्य उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखा।

 

कार्यक्रम का संचालन योगंबर पोली ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, विधायक लैंसडोन महंत दलीप रावत, विधायक पौड़ी मुकेश कोली, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत रावत, महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल, प्रदेश मंत्री भाजयुमो डा. सुधीर जोशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रजना बुटोला, प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा, कोट पूर्णिमा नेगी आदि मौजूद रहे।
सीएम ने कहा कि ‘मीडिया अक्सर पूछती है कि आपके पास कम समय है, आपको चिंता नहीं होती। मैंने हमेशा एक ही बात कही कि मुझे एक मिनट की भी चिंता नहीं है। मुझे जितना समय मिला है, उसे उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने में पल-पल जुटा हूं’। सीएम ने कहा उनके छोटे से कार्यकाल में 500 से अधिक फैसले सरकार ने लिए हैं। सीएम ने कालागढ़ में एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने और कोटद्वार के डायलिसिस सेंटर का नाम स्व. सरोजनी देवी के नाम पर रखने की भी घोषणा की।

 

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ बीटीकेआईटी में 15 दिनी इंडक्शन प्रोग्राम का हुइ समापन

Post Vacant In Gic Nai - राजकीय इंटर कॉलेज नाई में प्रवक्ताओं के पांच पद  रिक्त - Almora News

अल्मोड़ा (द्वाराहाट) बीटीके आईटी में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित 15 दिनी इंडक्शन प्रोग्राम का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. ज्योति सक्सेना समेत अन्य अतिथियों ने अपने अनुभवों से छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार कराया। वहीं, छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
विशिष्ट अतिथि प्रो सत्येंद्र सिंह, सहायक प्रोफेसर अंशुमन मिश्रा, प्रोग्राम संयोजक प्रो लता बिष्ट ने बताया कि 15 नवंबर से आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के अनुभवों से रूबरू कराना है।
इस दौरान एटीआई नैनीताल से मनोज पांडेय, क्रिएटिव लर्निंग दिल्ली से कृतिका गुप्ता, 1990 बैच के आईएआरएस (इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस) संजय उप्रेती, मीनू खुराना, बीएसएनएल के सेवानिवृत्त डीजीएम सुधीर चंद्रा आदि ने व्याख्यान दिए। वहां पर एके शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर आनंदिता शाह, डॉ. चारु तिवारी, डॉ. ज्योति त्रिपाठी, डॉ. रुबी रानी, डॉ. भावना सनवाल, डॉ. कुलदीप खोलिया आदि थे।

 

संग्राली गांव में तीन दिवसीय पांडव यज्ञ शुरू, पांडव पश्वा और ग्रामीण पंच कोषी यात्रा पर निकले

उत्तरकाशी, जनपद के वरुणावत के शीर्ष पर बसे संग्राली गांव में तीन दिवसीय पांडव यज्ञ शुरू हो गया है। मंगलवार को क्षेत्र के आराध्य कंडार देवता एवं पांडव पश्वा पंचकोषी वारुणी यात्रा पर निकले। सोमवार रात को क्षेत्र के आराध्य कंडार देवता की अगुवाई में ग्रामीणों एवं पांडव पश्वा ने गांव में अस्त्र-शस्त्रों की पूजा का पांडव यज्ञ का शुभारंभ किया। रात भर पांडव नृत्य भी हुआ। मंगलवार सुबह पाटा, बगियाल गांव, गंगोरी, लक्षेश्वर होते हुए पांडव पश्वा एवं ग्रामीण मणिकर्णिका घाट पर पहुंचे। यहां अस्त्र-शस्त्र एवं कंडार देवता डोली ने गंगा स्नान किया और पंच कोसी वारुणी यात्रा के लिए निकले। पांडव पश्वा व ग्रामीण बुधवार को वापस संग्राली गांव पहुंचेंगे। पंचकोषी यात्रा के दौरान पांडव पश्वा और ग्रामीण बड़ेथी, बसुंगा, साल्ड, ज्ञाणजा, व्यासकुंड, सिकरेश्वर, विमलेश्वर से होते हुए संग्राली पहुंचेंगे। गांव के शिवानंद भट्ट ने बताया कि तीन दिवसीय इस वारुणी यात्रा का आयोजन क्षेत्र की खुशहाली के लिए किया गया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान संग्राली संदीप सेमवाल, नरेश चौहान, विमला देवी, इंद्र देव सिंह, अमर सिंह, पद्म सिंह, गजेंद्र कंसवाल, राकेश डंगवाल, दशरथ प्रसाद आदि मौजूद थे।Pandav Pashwa And Villagers Set Out On Panch Koshi Yatra - पांडव पश्वा और ग्रामीण  निकले पंच कोषी यात्रा पर - Uttarkashi News

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments