Monday, December 30, 2024
HomeStatesUttarakhandदून में पार्किंग, ट्रैफिक और अतिक्रमण पर मिलकर काम करेंगे विभाग: डीएम

दून में पार्किंग, ट्रैफिक और अतिक्रमण पर मिलकर काम करेंगे विभाग: डीएम

देहरादून(आरएनएस)।   दून शहर में पार्किंग, ट्रैफिक जाम, अतिक्रमण, कूड़ा निस्तारण जैसी समस्याओं के हल के लिए विभाग मिलकर काम करेंगे। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि आपसी विभागों के बीच समन्वय बनाकर जिम्मेदारी तय की जा रही है। जो बुनियादी समस्याएं हैं, उन्हें स्थानीय स्तर पर हल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कलक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्किंग की समस्या के निस्तारण के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, एमडीडीए और नगर निगम मिलकर काम कर रहे हैं। हम कुछ दिनों में ऑटोमेटेड पार्किंग स्थल शुरू कर देंगे। इनके चिन्हिकरण का काम चल रहा है। साथ ही जहां बेसमेंट पार्किंग में व्यवसायिक गतिविधि संचालित की जा रही है, एमडीडीए के साथ मिलकर उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही फुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ भी नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर अभियान चलाएंगे।
नगर निगम स्तर पर व्यापक बदलाव की तैयारी
जिलाधिकारी नगर निगम स्तर से कूड़ा निस्तारण के साथ ही स्ट्रीट लाइट की समस्या को ठीक करने के लिए व्यापक बदलाव की पहल कर चुके हैं। डीएम सविन बंसल ने कहा कि जो कंपनियां अभी काम कर रही हैं, उन्हें एक हफ्ते का समय दिया गया है। अगर वह व्यवस्था नहीं सुधारते हैं तो सभी 100 वार्ड का काम नई कंपनी को देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। स्ट्रीट लाइटों ठीक करने का जिम्मा नगर निगम को दिया गया है। बैकलॉग का काम पूरा होते ही नई शिकायतों का निस्तारण जल्द हो पाएगा।
शराब ओवररेटिंग के लिए आबकारी विभाग होगा जिम्मेदार
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए आबकारी विभाग की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। जहां भी ओवररेटिंग की शिकायत मिलेगी, संबंधित क्षेत्र के आबकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments