Tuesday, January 14, 2025
HomeStatesUttarakhandराज्य में चारधाम यात्रा पूरे वर्ष संचालित हो सके इस विजन पर...

राज्य में चारधाम यात्रा पूरे वर्ष संचालित हो सके इस विजन पर कार्य करें विभाग : सीएम धामी

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए टनकपुर बस स्टेशन को कुमाऊँ क्षेत्र के आधुनिकतम सुख-सुविधाओं वाले मॉडल बस स्टेशन के रूप में जल्द विकसित हेतु इस कार्ययोजना पर गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश परिवहन विभाग को दिए हैं । इसके साथ ही उन्होंने कोटद्वार बस स्टेशन सहित राज्य में सभी 30 निर्माणधीन बस स्टेशनों के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि राज्य की जनता के साथ ही पर्यटक, तीर्थ यात्री अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें इस विजन के साथ उत्तराखण्ड के परिवहन विभाग को अपनी कार्ययोजनाएं तथा नीतियां बनानी होगी।

सीएम धामी ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए सड़क किनारे वृक्षारोपण की योजना पर कार्य करने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में चारधाम यात्रा पूरे वर्ष संचालित हो सके इस विजन पर भी परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को कार्य करना होगा। देश-विदेश से उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा पर आए यात्री राज्य में अधिक से अधिक समय बिताए इसके लिए एक प्रभावी कार्ययोजना सम्बन्धित विभागों को जल्द बनानी होगी।

बैठक के दौरान परिवहन विभाग ने जानकारी दी कि विभाग द्वाराएमएसटीसी के माध्यम से वाहनों का ई ऑक्शन, एएनपीआर कैमरों के माध्यम से वाहनों की निगरानी, ऑनलाइन सेवाओं का अधिकाधिक प्रयोग, व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस, वाहन चालकों हेतु ऑटोमेटिड ड्राइविंग टेस्ट टै्रक की स्थापना तथा वर्कशॉप के आधुनिकीकरण जैसी योजनाओं पर गम्भीरता से कार्य किया जा रहा है। बैठक में सचिव डा0 आर मीनाक्षी सुन्दरम, अरविन्द सिंह हयांकि तथा परिवहन विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

 

प्रदेश के 10 जनपदों के दूरस्थ क्षेत्रों में 55 पुलों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैंप कार्यालय में प्रदेश के 10 जनपदों के दूरस्थ क्षेत्रों में हेस्को एवं ICICI बैंक के सहयोग से निर्मित 55 पुलों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इन पुलों के निर्माण से निश्चित तौर पर आवागमन सुगम होगा और स्थानीय जनता को इसका लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार अनेकों योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की धारा से जोड़ने हेतु निरंतर क्रियाशील है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री Narendra Modi के कुशल मार्गदर्शन में ₹750 करोड़ की लागत से केदारनाथ पुनर्निर्माण हेतु कार्य किए जा रहे हैं। हमारी सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में धर्म, संस्कृति एवं धार्मिक स्थलों का पुनरुत्थान किया जा रहा है।

 

राजनैतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी

देहरादून, लोकसभा चुनावों में एकतरफा जीत के लक्ष्य के साथ, राजनैतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है । मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी का दामन संभालने वाले वालों में कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री समेत बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता के नाम शामिल थे ।

प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने काशीपुर, जसपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा, आप सही समय पर सही जगह आए हैं । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में देश व प्रदेश तीव्र गति से विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है ऐसे में राजनीति के माध्यम से राष्ट्र सेवा के लिए भाजपा से सही विकल्प कोई हो नही सकता । आप लोगों का पार्टी में शामिल होने का समय भी सही है क्योंकि इस समय मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी द्वारा महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है । लिहाज़ा आपसे भी अपील है कि भारत के स्वर्णिम कल के लिए मात्र 10 दिन आप इस अभियान में मोदी जी के लिए दें । आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए, प्रत्येक देशवासी का स्वाभिमान बढ़ा है साथ ही दुनिया में देश का सम्मान भी शीर्ष की और बढ़ रहा है । लिहाज़ा अब हम सबको मिलकर मोदी जी को 2024 में पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए आगे बढ़ना है ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी ने कहा, भट्ट जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी में शामिल होने का अंतहीन श्रृंखला जारी है । इस मौके पर टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें भाजपा परिवार का सदस्य बनने पर बधाई दी । इस मौके पर श्रीमती मधु भट्ट, सुभाष बड़थ्वाल, राजेन्द्र नेगी समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे ।

पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख नामों में शामिल हैं डॉक्टर एमपी सिंह प्रदेश अध्यक्ष कॉंग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ उत्तराखंड, श्रीमती रीना सिंघल प्रदेश महामंत्री महिला प्रकोष्ठ कांग्रेस, दयाराम शर्मा नगर उपाध्यक्ष, श्री उपेंद्र शर्मा पूर्व मंडी अध्यक्ष जसपुर, श्री तरुण पंत पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, श्री योगेश पंत संरक्षक भद्रकाली मंदिर बागेश्वर, देवी सिंह, महेंद्र शर्मा, दौलत सिंह, फखरुद्दीन ग्राम प्रधान, शाहनवाज अहमद ग्राम प्रधान, श्री नवीन चंद्र पांडे, बलवंत लाल एडवोकेट, प्रदीप कुमार एडवोकेट, डॉक्टर करलीकेश सिंह, कपिल कुमार, नरेश कुमार, शाहिद हुसैन, महेंद्र शर्मा ।

 

सुचारु और सुरक्षित यात्रा में व्यवधान डालने को कांग्रेस अपना रही हथकंडे : भट्ट

‘जोशीमठ आपदा के वक़्त भी कांग्रेस श्रदालुओं के बीच फैला चुकी है अफवाह’

देहरादून, भाजपा ने कहा कि कांग्रेस राज्य मे सुचारु और सुरक्षित चार धाम यात्रा को लेकर देश विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं मे उत्साह है, लेकिन कांग्रेस इसे पचा नही पा रही है और इसमे व्यवधान डालने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, पहले जोशीमठ व मसूरी में हुए राजनैतिक प्रदर्शन और अब कर्मचारियों को बरगलाने वाली उनके नेताओं की बयानबाजियां से तो यही साबित होता है ।

प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों द्वारा पूछे गए कांग्रेस के आरोपों का जबाब देते हुए कहा कि वर्तमान 6 माह यात्रा व मानसून सीजन के चलते सभी लोगों के साथ सरकारी कर्मचारियों को भी अत्यधिक सतर्क होकर काम करने की जरूरत है । हाल में ही देश ने देखा कि किस तरह सावधानी और सतर्कता से विध्वंसकारी चक्रवात में भी सुरक्षित रहा जा सकता है । इसीलिए यात्रा को सुरक्षित और सफल बनाने के उद्देश्य से धामी सरकार ने कर्मचारियों पर हड़ताल व अन्य विरोध कार्यक्रमों पर रोक लगाई है । चूंकि इस वर्ष अब तक की यात्रा सुरक्षित चल रही है और सफलता के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं । लेकिन लगता है कांग्रेस नेताओं को यह हज़म नही हो रहा है तभी वे कर्मचारियों को ढाल बनाकर अनर्गल आरोपों से उन्हें भड़काने का प्रयास कर रहे हैं । इससे पूर्व भी उनके द्वारा जोशीमठ आपदा को लेकर दुनिया भर में अफवाह फैलाकर पर्यटकों व तीर्थयात्रियों को रोकने का प्रयास किया, साथ ही पीक यात्रा सीजन में इनके वरिष्ठ नेता मसूरी में धरना कर यात्रा में बाधा डालने की कोशिश कर रहे थे ।

श्री भट्ट ने आरोप लगाते हुए कहा, क्या कांग्रेस नहीं चाहती है कि यात्रा सुरक्षित और सफल रहे ताकि आने वाले समय में एक बार फिर यह यात्रा उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ बने । लेकिन हमारी सरकार भयमुक्त व सफल चारधाम यात्रा व अन्य यात्राओं के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है । उन्होंने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा, उन्हें जिम्मेदारी से विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments