Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandडेंटल वेलनेस क्लीनिक का शुभारंभ

डेंटल वेलनेस क्लीनिक का शुभारंभ

हरिद्वार  (कुलभूषण) सीता राम चेरिटेबल हॉस्पिटल की डेंटल सर्जन डॉ निधि गर्ग कुमार ने अवधूत मण्डल मार्केट में डेंटल वेलनेस क्लीनिक का शुभारंभ कियाद्य उन्होने बताया अब अपनी टीम के साथ अपने निजी क्लीनिक में लोगों को अपनी सेवाएं देंगी। इस दौरान डॉ निधि गर्ग कुमार ने बताया कि हरिद्वार स्थित उनके क्लीनिक में बाहर से मंगवाईं गईं उच्च तकनीक वाली डेंटल मशीनों से अब मरीजों को दंत संबंधी उपचार करवाने के लिए कहीं और रूख नहीं करना पड़ेगा। इस क्लीनिक का उदघाटन विमल कुमार गर्ग दिशि गर्ग सुरेन्द्र सिंह सुषमा रानी अमित कुमार चरणजीत सिंह प्रीति मुकुल पाल सिंह मोंटी एवं शिल्पा रानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कियाद्य
डॉ निधि गर्ग कुमार ने बताया की डेंटल वेलनेस्स क्लीनिक में एक्स रे दांतों के क्राउन एवं ब्रिज बनाना रूट कैनाल से नसों का इलाज पायरिया का इलाज दांतों की फिलिंग दांत निकालना मुह की दुर्गंध एवं मसूड़ों का इलाज किया जाएगा।
इस अवसर पर कृष्णा नगर कनखल के डॉ महक सिंह ने कहा कि शरीर के रोगों के मुख संबंधी लक्षणए मुख के भीतर के रोग घाव विकृतियाँ त्रुटियाँ रोग अथवा दुर्घटनाओं से क्षतिग्रस्त दाँतों की मरम्मत और टूटे दाँतों के बदले कृत्रिम दाँत लगाना ये सभी बातें आती हैं। इस प्रकार दंतचिकित्सा का क्षेत्र लगभग उतना ही बड़ा हैए जितना नेत्र या त्वचाचिकित्सा का।
इस अवसर पर मानव अधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष ई मधुसूदन आर्य लयन एस आर गुप्ता आर के गर्ग हेमंत सिंह नेगी कनखल नगर अध्यक्षा रेखा नेगी ज्योति रावत ने डॉ निधि गर्ग कुमार को आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments