Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandवामपंथी संगठनों का प्रदर्शन, बोले- अंकिता को इंसाफ, बेरोजगारों को मिले रोजगार

वामपंथी संगठनों का प्रदर्शन, बोले- अंकिता को इंसाफ, बेरोजगारों को मिले रोजगार

देहरादून, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, एसएफआई और विभिन्न संघठनों के लोगों, छात्रों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर राजपुर रोड स्थित माकपा कार्यालय से सचिवालय कूच किया। इस दौरान सभी ने अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की। इसके अलावा राज्य के अन्य मुद्दों को भी उठाया गया। इस दौरान वक्ताओं में सदस्य केंद्रीय कमेटी विजु कृष्णन, सचिव उत्तराखंड राज्य कमेटी राजेन्द्र नेगी, अखिल भारतीय संयुक्त सचिव खेत मजदूर यूनियन विक्रम सिंह आदि ने अपने विचार रखे। भोजन माता संगठन भी प्रदर्शन में शामिल रहा।

एबीवीपी का डीएम आफिस के बाहर प्रदर्शन

देहरादून, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएवी में आंतरिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए उन्होंने प्राचार्य को हटाने की मांग की। साथ ही 23 सितंबर को कैफे में नकल करवा रही शिक्षिका के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की।

परिषद की ओर से अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा गया। महानगर मंत्री करन घाघट ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पूर्व आंतरिक परीक्षा में धांधली का खुलासा किया था। लेकिन उसमें ये सामने आया था कि आरोपी शिक्षिका के साथ ही कालेज के अन्य स्टाफ की भी इसमें भूमिका हो सकती है। लेकिन इसकी जांच नहीं की गई ना ही शिक्षिका पर कानूनी कार्रवाई हुई। जिसमें प्राचार्य की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में प्राचार्य को निलंबित करने की मांग की गई। ज्ञापन देने में विभाग सयोंजक अनिता रांगड़, जिला सयोंजक चन्दन नेगी, जिला सहसयोंजक किरन कठायत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीषा राणा, गौरव तोमर, दयाल बिष्ट, चेतना चौहान, अभिजीत, सुजीत सिंह, नगर मंत्री अमन जोशी, नवदीप राणा, यशप्रताप बिष्ट, प्रियांशु, मनीष, कंचन पंवार और अमन पन्त आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments