Tuesday, September 17, 2024
HomeTrending Nowकिन्नरों द्वारा ली जाने वाली मनमानी धनराशि पर एसओपी जारी करने की...

किन्नरों द्वारा ली जाने वाली मनमानी धनराशि पर एसओपी जारी करने की मांग

देहरादून, किन्नर समाज की हठधर्मिता पर अब अंकुश लगाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सरकार को भेजा गया, गुरूवार को संयुक्त नागरिक संगठन ने किन्नर समाज द्वारा पारिवारिक मांगलिक कार्यो, त्योहारों, आवास के निर्माण आदि पर अनाधिकृत रूप से नागरिकों को बददुआओं का डर दिखाकर बधाई के रूप में जबरन वसूली के खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है, जिसमें मांगलिक कार्यो पर किन्नरों द्वारा ली जाने वाली मनमानी धनराशि को निर्धारित करने हेतु एसओपी जारी किए जाने की मांग।
सयुंक्त नागरिक संगठन के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किन्नरों को बधाई के रूप में विवाह हेतु 1001 रुपया, गृह निर्माण पर 1501, पुत्र जन्म पर 2100 तथा त्योहारों पर 101 रुपया की राशि शासन द्वारा एसओपी के माध्यम से सुनिश्चित करने की मांग की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में सरकार द्वारा किन्नरों को निर्धारित पहचान पत्र जारी किए जाने की मांग की गई जिससे अन्यत्र अवांछनीय तत्वों द्वारा स्थानीय किन्नरों का नुकशान ना हो सकें। इससे आम नागरिकों से बधाई के रूप में अवैध रूप से की जाने वसूली पर रोक लगाई जा सकेगी। संगठन ने सरकार से स्थानीय किन्नरों के अधिकार हेतु कुछ सुविधाएं प्रदान किये जाने की मांग की हैं।
ज्ञापन में किन्नरों को बिना अनुमति के जबरन अनाधिकृत गृह प्रवेश ना किया जाय साथ ही ऐसी स्थिति में पुलिस की तत्काल मदद हेतु व्यवस्था बनाई जाय और नेक लिए जाने हेतु , दानदाता से जोर से बोलकर, तालियां, ढोलक आदि बजाकर ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न कर शोर शराबा करके आसपास के निवासियों को एकत्रित कर परिजनों पर अतिरिक्त दबाव ना बनाया जाय ताकि कई परिजन इससे मानसिक रूप से भयभीत अथवा प्रताड़ित महसूस ना करें।
इस मौके पर देवेंद्र पाल सिंह मोंटी, जगमोहन मेहंदीरत्ता, खुशबीर सिंह, दिनेश भंडारी, जीएस जस्सल, ठाकुर शेरसिंह, जयपाल सिंह, चौधरी ओमवीर सिंह, दीपचंद शर्मा, प्रदीप कुकरेती, एसपी डिमरी, प्रकाश नागिया, सुशील त्यागी, इंद्रेश कोहली आदि मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments