नई दिल्ली: दिल्ली के लाहौरी गेट थाने की पुलिस ने एक 25 दिन के मासूम बच्चे की चोरी के आरोप में बुजुर्ग महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक रविवार को लाहौरी गेट इलाके में फुटपाथ पर सो रही एक महिला के 25 दिन के बच्चे को देर रात किसी ने चोरी कर लिया.
सुबह करीब 4 बजे महिला की नींद खुली तो उसने पाया कि उसका बच्चा उसके पास से गायब है. जिसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में एक महिला इस बच्चे को उठाकर ले जाती हुई नजर आई. पुलिस ने तुरंत उस महिला की तस्वीर इलाके के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी और लोकल इंटेलीजेंस को एक्टिव कर दिया. पुलिस महिला की तलाश में जुट गई. आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली जब एक मुखबीर ने इस महिला को पहचान लिया. जिसके बाद पुलिस ने रेड करके महिला को गिरफ्तार कर लिया और इसके पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में महिला ने बताया की इसकी एक बेटी की शादी को 2 साल हो गए थे लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी. जिसके चलते बेटी ससुराल से घर आ गई थी और बच्चे की चाह में बीमार रहने लगी थी. इसी के चलते इस महिला ने यह साजिश रची. पिछले कुछ दिनों से यह महिला फुटपाथ पर रहने वाली एक औरत और उसके बच्चे पर नजर रखे हुए थी और फिर रविवार रात को मौका पाकर इसने बच्चे को चुरा लिया. लेकिन पुलिस की तत्परता ने एक मासूम बच्चे को वापस उसकी मां से मिला दिया.
Recent Comments