दिल्ली, । दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की सेवाएं दिल्ली वासियों अहम् है। DMRC भी अपने यात्रियों का विशेष ध्यान रखता है। यदि वह मेट्रो से जुड़ा कोई भी बदलाव करने वाला होता है तो वह यात्रा करने वालो को पहले से ही जानकारी मुहैया करा देता है। वहीं, अब DMRC ने मेट्रो के टाइम टेबल में फेरबदल किया है। जिसकी जानकारी DMRC ने दी है। यदि आप भी मेट्रो में रेगुलर सफर करते है तो घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें।
DMRC ने दी मेट्रो के समय में हुए बदलाव की जानकारी :
अगर आप मेट्रो में रेगुलर सफर करते हैं तो जान लें यह खबर हो सकता है आपके काम की हो। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कुछ मेट्रो ट्रेन के समय या कहें उनके टाइम टेबल में कुछ अस्थाई बदलाव किया है। इसकी जानकारी DMRC ने देते हुए बताया है कि, ब्लू लाइन (Blue line) पर 27 मार्च यानि रविवार को राजीव चौक और करोल बाग के बीच मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगीं। ऐसे में इन दोनों स्टेशनों के बीच में आने वाले आर के आश्रम मार्ग और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन भी सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। ट्रेनों के टाइम टेबल में यह बदलाव सिर्फ सुबह 7 बजे तक ही प्रभावी होगा। हालांकि, इस समय के बाद इन स्टेशनों पर ट्रेन सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी।
क्यों किया गया यह बदलाव :
बताते चलें, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रो के समय में किए बदलाव का कारण बताते हुए बताया है कि, जिन मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है। उन मेट्रो के ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम शुरू होने वाला है और इसी काम के चलते यात्रियों के लिए ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया गया है। DMRC द्वारा शुक्रवार को जारी की गई जानकारी के अनुसार,
रविवार को नोएडा इलैक्ट्रोनिक सिटी या वैशाली से राजीव चौक और करोल बाग से द्वारका सेक्टर-21 तक ट्रेन सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार रहेंगीं।
येलो लाइन पर 27 मार्च (रविवार) को राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय के बीच सेवाएं बंद रहेंगीं।
पटेल चौक मेट्रो स्टेशन सुबह 5.40 बजे तक बंद रहेगा।
राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों पर इंटरचेंज सुविधा जारी रहेगी।
ग्रीन लाइन पर हाल ही में बनाए गए हॉल्ट प्लेटफॉर्म की फिनिशिंग का काम का चलने के कारण इस लाइन पर 30 मार्च तक मेट्रो के टाइम टेबल को बदला गया है।
सोमवार से शनिवार तक ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) से इंद्रलोक के लिए पहली ट्रेन सुबह 7 बजे और आखिरी गाड़ी रात 9 बजे चलेगी।
रविवार को सुबह की गाड़ी का टाइम 8 बजे हो जाएगा।
ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर स्टेशन के लिए सुबह 7 बजकर 18 मिनट पर पहली और रात को 9 बजकर 10 मिनट पर आखिरी ट्रेन मिलेगी।
इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) के बीच सोमवार से शनिवार तक सुबह 7:25 पहली ट्रेन और आखिरी 9:30 बजे मिलेगी।
कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) के लिए पहली मेट्रो सुबह 7:25 और आखिरी ट्रेन 9:30 बजे मिलेगी।
रविवार को इन दोनों स्ट्रेशनों से ट्रेन के मिलने का समय सुबह 8:25 और रात 9:30 रहेगा।
Recent Comments