Friday, January 17, 2025
HomeStatesDelhiदिल्ली : लॉकडाउन के ऐलान होते ही ठेकों पर बड़ी भीड़,...

दिल्ली : लॉकडाउन के ऐलान होते ही ठेकों पर बड़ी भीड़, लोग एक नहीं, दो नहीं बल्कि बीयर और शराब की खरीद रहे पूरी कार्टून

नई दिल्ली, दिल्ली में लॉकडाउन के ऐलान के साथ ही शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। यहां आने वाले लोग एक नहीं, दो नहीं बल्कि बीयर और शराब की पूरी की पूरी कार्टून ही खरीद रहे हैं। क्षेत्र चाहे कोई भी लेकिन हर जगह शराब के ठेकों पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। शराब की दुकान के आगे लंबे लाइन दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले साल भी कुछ ऐसा ही दृश्य दिल्ली में देखने को मिला था जब लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई थी और शराब की दुकानें खोलने की इजाजत दी गई थी।

वहीं गीता कॉलोनी के एक शराब दुकान पर एक महिला खड़ी दिखाई दी। जब सवाल किया गया कि आप क्यों आई है तो उन्होंने कहा कि इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा, यह अल्कोहल फायदा करेगा, मुझे दवाओं से असर नहीं होगा, पैग से असर होगा।

 

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों और उनके कारण स्वास्थ्य प्रणाली पर पड़ रहे भार के मद्देनजर सोमवार रात को दस बजे से लेकर अगले सोमवार को तड़के पांच बजे तक छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीते कुछ दिन से कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या 25,500 के लगभग बनी हुई है तथा स्वास्थ्य प्रणाली पर भार बहुत बढ़ गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, यहां दवाओं, बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन की गंभीर कमी है ऐसे में स्वास्थ्य प्रणाली को ध्वस्त होने से बचाने के लिए लॉकडाउन की बहुत आवश्यकता है। केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन लगाने का फैसला लेना आसान नहीं था | (साभार प्रभा साक्षी)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments