Monday, January 13, 2025
HomeStatesDelhiदिल्ली : लाल किले के अंदर घुसे किसान प्रदर्शनकारी, चढ़ाया अपना झंडा

दिल्ली : लाल किले के अंदर घुसे किसान प्रदर्शनकारी, चढ़ाया अपना झंडा

नई दिल्ली, दिल्ली में कृषि बिलों के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। कई जगहों पर हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां बरसानीं पड़ी। कई स्थानों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। किसानों ने लाल किले पर झंडा फहराया।

इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया है कि दिल्ली में घुसकर हिंसा, तोडफ़ोड़ और मारपीट करने वालों का उनके संगठन से कोई वास्ता नहीं है। इस बीच किसानों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के गेट बंद कर दिए गए हैं, इनमें आइटीओ मेट्रो स्टेशन भी शामिल है। दोपहर बाद हड़दंगी किसान लाल किला पर पहुंचे। यहां से कुछ नजदीक ही किसानों ने आइएसबीटी के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटा।

किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिलशाद गार्डन में ड्यूटी पर दिल्ली पुलिस का एक जवान बेहोश होकर गिर पड़ा। इस दौरान अन्य पुलिस कर्मियों ने उसकी देखभाल की। होश में आने के बाद उसे अब अस्पताल ले जाया जा रहा है। इसी बीच खबर है कि इस झड़प में कई वाहनों में भी तोडफ़ोड़ की गई। प्रदर्शनकारी किसान टैक्टरों से बैरिकेड तोड़ते हुए राजधानी में आईटीओ तक पहुंच गए। हंगामा बढऩे पर पुलिस ने यहां किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया। एनएच-24 पर भी किसान रास्ते में बैरिकेड तोड़ अक्षरधाम मंदिर की तरफ बढ़े। रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने हुड़दंग भी किया। इन लोगों पुलिस की गाडिय़ों के शीशे भी तोड़ डाले। दिल्ली पुलिस ने आईटीओ पर किसानों को हिरासत में लेना शुरू किया। काफी किसानों को हिरासत में लेकर बस में बिठाया गया है।

ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल में करीब 15 घायल
नये कृषि कानून के विरोध में किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल में करीब पंद्रह लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है. घायल होने वाले करीब 15 लोगों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

 

दिल्ली के हालात पर गृहमंत्री अमित शाह ने ली अधिकारियों से जानकारी,
रिपोर्ट के मुताबिक, लाल किले को पूरी तरीके से खाली कराया गया अब केवल लाल किले के आसपास वह किसान बचे हैं जो ट्रैक्टर में आ रहे हैं और लाल किले के सामने से गुजर रहे हैं. लाल किले परिसर में जहां पर ध्वजारोहण होता है उस इलाके को पूरी तरीके से खाली करा लिया गया है. इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ गृह मंत्रालय के अधिकारियों से दिल्ली में कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया |

INDIA GATE का इलाका सील
इंडिया गेट का इलाका सील कर दिया गया है.युधिष्ठिर ब्रिज से सीलमपुर तक ट्रैफिक की आवाजाही बंद है. गीता कॉलोनी और सिग्नेचर ब्रिज के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से दिल्ली के हालातों का जायजा लिया |

TWITTER TREND में दिल्लीपुलिसलठ_बजाओ
ट्विटर पर ट्रैक्टर #दिल्लीपुलिसलठ_बजाओ ट्रेंड कर रहा है, यूजर्स कई वीडियो शेयर कर कह रहे हैं कि ये प्रदर्शनकारी नहीं बल्कि हिंसक लोग हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स ट्रैक्टर परेड में हिंसा का वीडियो शेयर कर इस बात का सबूत भी दे रहे हैं |
DELHI का दिल कनॉट प्लेस बंद किया गया
ट्रैक्टर परेड के कुछ जगहों पर हिंसक होने के कारण नयी दिल्ली टेडर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को कनॉट प्लेस को बंद रखने की घोषणा की. नयी दिल्ली टेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस बंद रखने का परामर्श दिया है. बता दें कि राजपथ पर परेड के कारण कनॉट प्लेस दोपहर एक बजे के बाद खुलता है लेकिन आज अधिकतर दुकानें बंद हैं |

DELHI-NCR के कई इलाकों में इंटरनेट बैन
ट्रैक्टर परेड में किसानों के उत्पात के कारण Delhi-NCR के कई इलाकों में इंटरनेट बैन, हालात बेहद तनावपूर्ण बन गए हैं. पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि कानून व्यवस्था को सही रखने में मदद करें. इधर, दिल्ली के कई इलाकों से किसानों के उत्पात की खबर सामने आ रही है |

ग्रे लाइन के सारे मेट्रो स्टेशन बंद

दिल्ली में किसानों के हिंसक हो रहे प्रदर्शन के कारण ग्रे लाइन के सारे मेट्रो स्टेशन अस्थायी तौर पर बंद कर दिए गये ह |

ITO पर एक मौत
आईटीओ पर एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है. किसानों का आरोप है कि किसान को पुलिस की गोली लगी है. मृतक के शव को आईटओ चौराहे पर रखा गया है. नारेबाज़ी हो रही है और लोग बहुत नाराज है. हालात तनावपूर्ण है |

कई लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की
दिल्ली पुलिस की ज्वाइंट कमिश्नर शालिनी सिंह ने कहा कि हम सुबह से किसानों से अपील कर रहे हैं कि जो रास्ता दिल्ली पुलिस के साथ बैठक में तय हुआ है उसका पालन करें. काफी लोग उस रास्ते से चले गए हैं लेकिन कई लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की,बैरिकेड तोड़े. हमारे कुछ लोग घायल हुए हैं |

कानून हाथ में नहीं लें, शांति बनाए रखें: दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों से अपील की है कि वे कानून को हाथ में नहीं लें और शांति बनाए रखें. पुलिस की यह अपील राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़प की घटना के बीच आई है. पुलिस ने किसानों से कहा कि वह पूर्व निर्धारित मार्ग पर ही ट्रैक्टर परेड निकाले |

लाल किले पर किसानों की हरकत को योगेंद्र यादव ने बताया गलत
लाल किले पर किसानों के प्रदर्शन को किसान नेता योगेंद्र यादव ने गलत बताया है. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि यह बिना किसी संदेह के निंदनीय है और शर्मिंदगी का विषय है. उन्होंने किसान नेताओं और आंदोलन में शामिल लोगों से अपील किया कि पुलिस के दिए रूट को ही मानें. जो लोग तय रूट से बाहर चले गए हैं उन्हें भी तय रूट पर ही वापस आ जाना चाहिए |

ट्रैक्टर परेड पर राहुल गांधी का ट्वीट
दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हो रहे रहे हंगामे को लोकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है. चोट किसी को भी लगे, नुकसान हमारे देश का ही होगा. देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो!

दिल्ली के लाल किला परिसर में घुस गए किसान
ट्रैक्टर परेड में किसानों द्वारा रूट बदले जाने की वजह से ट्रैक्टर परेड में हंगामे की खबर आ रही है. दिल्ली-एनसीआर में लाठीचार्ज और झड़प की खबरों के बीच अब प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली के लाल किला में घुस गए हैं. दिल्ली की कई सड़कों पर भगदड़ की स्थिति है. हालात तनावपूर्ण हो गया है |

सड़क पर बैठीं महिला सिपाही
नांगलोई इलाके में आंदोलनकारियों को रोकने के लिए सड़क पर बैठीं महिला सिपाही, कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद, दिल्ली में हंगामे की स्थिति को देखते हुए इंद्रप्रस्थ सहित कई मेट्रो स्टेशन के गेट को बंद कर दिया गया है |
मुझे हिंसा का कोई ज्ञान नहीं : राकेश टिकैत
ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ जगह पर हो रही हिंसा पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर रैली शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. हिंसा के बारे में मुझे जानकारी में नहीं है. हम गाजीपुर में हैं और यहां यातायात सुचारू रूप से लगातार चल रहा है |

सिंघू, टिकरी बॉर्डर पर हंगामा, मुकरबा चौक पर चले आंसू गैस के गोले
सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने जबरदस्त हंगामा किया. अवरोधकों को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए. इसके बाद ये किसान काफी समय तक मुकरबा चौके पर बैठे, लेकिन फिर उन्होंने वहां लगाए गए बैरिकेड और सीमेंट के अवरोधक तोड़ने की कोशिश की. इसके बाद किसानों के समूह पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा कर्मियों ने किसानों को समझाने की कोशिश भी की और कहा कि राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के खत्म होने के बाद उन्हें दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने की अनुमति दी गई है. इसके बावजूद कई ट्रैक्टर नजर आए, जिन पर तिंरगे लगे थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments