Thursday, May 15, 2025
HomeUncategorizedदिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल फिर 17 अगस्त को आ रहे हैं दून

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल फिर 17 अगस्त को आ रहे हैं दून

देहरादून, अगले साल उत्तराखंड़ में विधान सभा चुनाव होने हैं और यहां राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। आगामी वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पार्टी नेता दिल्ली मॉडल की तरह उत्तराखंड के विकास की बात कर रहे हैं |

पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री 17 अगस्त को फिर देहरादून आ रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव लड़ने की रणनीतियों पर वह चर्चा करेंगे।
केजरीवाला बीते दिनों दून आए तो यहां 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की। इसका फार्मूला भी उन्होंने बताया था। अब दोबारा उनके दून आने का शेड्यूल दिल्ली से भेज दिया गया। यहा शेड्यूल जिला प्रशासन को मिला गया। अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल गिरीश गुणवंत ने बताया कि शेड्यूल के हिसाब से जरूरत इंतजाम जुटाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पार्टी की मजबूत को लेकर यहां पार्टी से जुड़े प्रमुख लोगों के साथ वह बैठक कर सकते हैं। दिल्ली में सीएम केजरीवाल के ज्वाइंट सचिव प्रशांत कुमार की ओर से उनके दून आने का शेड्यूल भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments