Sunday, January 19, 2025
HomeTrending Nowयुवा भारत साधु समाज के प्रतिनिधिमंडल ने किया अजय भटट का अभिनन्दन

युवा भारत साधु समाज के प्रतिनिधिमंडल ने किया अजय भटट का अभिनन्दन

हरिद्वार 11 जुलाई (कुलभूषण)  युवा भारत साधु समाज  की  कार्यकारिणी ने  केंद्रीय राज्य रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट   से भेट कर उन्हे षुभकामनाएं व आर्षीवाद देते दिया।

इस मौके पर  दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर  युवा भारत समाज के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद गिरी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी शिवानंद  राष्ट्रीय महामंत्री रवि देव शास्त्री  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र जगदीश सिंह कार्यकारिणी के ससदस्य महंत कपिल मुनि एवं ऋषभ वशिष्ट के साथ सभी संतो ने आशीर्वाद दिया एवं इस मौके पर उनके साथ अविनाश विरमानी आशुतोष शर्मा मुकेश जोशी राजीव भट्ट दीपक उप्रेती ईश्वर दयाल मनोज जोशी   ने भी देवभूमि उत्तराखण्ड के निवासियो के प्रतिनिधि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री का अभिनंदन किया।

तथा केन्द्रीय राज्यमंत्री  अजय भटट से अनुरोध किया की    उत्तराखंड के सभी पौराणिक तीर्थ स्थलों को यथाशीघ्र जीर्णोद्धार एवं दुर्गम यात्रा को सुगम बनाने हेतु विशेष योजना एवं उत्तराखंड के युवा जो भारतीय रक्षा सेना में सदैव सेवा देते हैं ऐसे 9 जवानों के शहीद होने पर उनके परिवार एवं उनके रिटायर होने पर कोई विशेष योजना लाने के प्रयास करे  जिस पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने अपने स्तर से कार्यवाही करने का आष्वासन दिया तथा प्रतिनिधिमण्डल के अनुरोध पर शीघ्र ही हरिद्वार  आकर मां गंगा की आरती एवं पूजन करने का   आष्वासन दिया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments