हरिद्वार अगस्त 30 (कुल भूषण शर्मा) शिवमूर्ति व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष चंद पूर्व सभासद एवं व्यापारी नेता राजेंद्र प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी थाना प्रभारी के कार्यालय में व्यपारीयो की समस्या को लेकर अपना पक्ष थाना प्रभारी से मिलने गया। ।
जहा पर व्यापार मंण्डल के अध्यक्ष सुभाश चंद ने अपना पक्ष रखते हुए कहा की हरिद्वार मेडिकल स्टोर के ठीक सामने आगमन और प्रस्थान वाला गेट जोकि जब से हरिद्वार रेलवे स्टेशन की स्थापना हुई है अन्य लक्खी मेला कुंभ मेला कांवड़ मेले में भी कभी बंद नहीं हुआ उसको बंद कर दिया गया है जबकि आपके द्वारा जो गेट खोला गया है बस स्टैंड के सामने वहां पर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड टैक्सी स्टैंड ऑटो रिक्शा स्टैंड होने के कारण यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए अत्यधिक भीड़ बाधा बनती है
और शासन और प्रशासन के निर्देशानुसार वहीं पर होटल सचिन मे कोविड 19 सेंटर बनाया गया है जिससे यात्रियों को और स्थानीय नागरिकों को कोरोना महामारी फैलने का खतरा है अतः उक्त बिन्दुओ को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में बन्द किये गये गेट को पुनः खुलवाने का कश्ट करे प्रतिनिधि मण्डल की बात सुनने के बाद थाना प्रभारी विनोद ने आष्वस्त किया की वह इस बारे में सम्बन्धित अधिकारियो से बात कर समस्या का निस्तारण कराने की दिषा में कार्य करेगें जिससे की व्यापारियो की समस्या का समाधान हो सके। प्रतिनिधि मण्डल में महामंत्री राजू मनोचा अनिल अरोडा अरविंद अग्रवाल पंकज अहूजा सोनू कुमार उदित षर्मा षामिल थे।
Recent Comments