Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowअवर अभियंता के साथ हुई अभद्रता को लेकर अधिशासी अभियंता से मिला...

अवर अभियंता के साथ हुई अभद्रता को लेकर अधिशासी अभियंता से मिला प्रतिनिधि मण्डल

हरिद्वार 10 फरवरी( कुल भूषण)  विद्युत विभाग द्वारा वसूली के दौरान पदार्था क्षेत्र में विभाग केे अवर अभिंयता मनोज कुमार सैनी के साथ हुए अभ्रता पूर्ण व्यवहार को लेकर उ.पा.जू.ई.ण्एशोसियशन ने अधिशासी अभियंता विण्विण्खंड रवि कुमार  लक्सर से मुलाकात कियाएतथा इस सम्बंध मे अग्रिम कारवाई हेतु आग्रह किया केन्द्रीय महासचिव संदीप शर्मा और प्रांतीय  अध्यक्ष   केण्डीण्जोशी ने कहा कि इस के माहौल मे हम किसी भी तरह से कार्य नही कर पायेंगेण्उन्होने कहा की कर्मचारियो के साथ भविष्य मेंइस प्रकार की घटना दुबारा न हो विभाग द्वारा इस दिशा में कदम उठाये जाने चाहिए
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सन्नी गोस्वामी ,मंडल सचिव नीरज सैनी, वित्त सचिव प्रियंका सैनी सहित संगठन   से जुडे विभिन्न सदस्य शामिल थेण्
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments