Sunday, January 19, 2025
HomeStatesUttarakhandमेला भत्ता दिये जाने को लेकर प्रतिनिधि मण्डल ओएसडी कुम्भ मेला से...

मेला भत्ता दिये जाने को लेकर प्रतिनिधि मण्डल ओएसडी कुम्भ मेला से मिला

हरिद्वार 8 नवम्बर(कुलभूषण)  संयुक्त कर्मचारी मोर्चा उत्तराखंड  जनपद हरिद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल राजेन्द्र श्रमिक सुनील राजोर  दिनेश लखेडा इंदर सिंह रावत बीर सिंह असवाल राकेश शर्मा सुरेंद्र तेश्वर मेला अधिकारी कुम्भ मेला 2021 जनपद हरिद्वार के कर्मचारियों को मेला भत्ता दिए जाने हेतु अनुरोध करने पहुंचा मेला अधिकारी महोदय के व्यस्त होने के कारण उनके विशेष कार्याधिकारी महेश शर्मा से मुलाकात कर मेला भत्ता दिए जाने हेतु वार्ता की जिसमे उन्होंने इस संबंध में मेला अधिकारी से वार्ता कर जल्द ही सभी विभागों से सूची मांगने की बात की।

मुख्य संयोजक दिनेश लखेडा संयोजक राजेन्द्र श्रमिक सुनील राजोर संयोजक सचिव इंदर सिंह रावत ने कहा कि मेला अधिकारी दीपक रावत ने पिछला मेला भत्ता भी जब जिलाधिकारी हरिद्वार थे दिलवाया था जिसके लिए संगठन द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गयाए अब तो मेलाधिकारी हैं उनसे उम्मीद है कि कर्मचारियों द्वारा कुम्भ मेला के साथ साथ कोविड मे भी ड्यूटी के मध्य नजर प्रोहत्साहन स्वरूप पूरे जनपद ष्मुख्यालय ष्सहित के कर्मचारियों को मेला भत्ता दिया जायेगा और यह भी अनुरोध है कि 4200ग्रैड पे की बाध्यता समाप्त की जाए और दैनिकीए संविदाए आउटसोर्स कर्मियों को भी मेला ड्यूटी में कार्य करने हेतु  प्रोहत्साहन स्वरूप मानदेय दिया जाए।
मेला भत्ता दिये जाने हेतु प्रतिनिधि मंडल में सुरेंद्र तेश्वर राजेन्द्र श्रमिक वीर सिंह राकेश शर्मा दिनेश लखेडा इंदर सिंह रावत इत्यादि थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments