(राजेन्द्र चौहान)
टिहरी, अग्निपथ योजना के ऑनलाइन प्रमाणपत्र में हो रही देरी के संबंध में जिला पंचायत सदस्य सीता रावत ने नवनियुक्त जिलाधिकारी टिहरी गढवाल को पत्र लिखा है।
भारत सरकार द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती के लिए चलाई जा रहे अग्नीपथ योजना के तहत आजकल पूरे देश भर में युवाओं में अग्निपथ योजना को लेकर खासा उत्साह है और युवा लगातार अग्नीपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए अपने प्रमाण पत्र तैयार करने पर लगे हुए हैं।
ऑनलाइन आवेदन के चलते मांगे गये प्रमाण पत्रों को ई-डिस्ट्रिक्ट से ऑनलाइन करवाया जा रहा है । जब युवा अपने विभिन्न प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन करवा रहे हैं तो संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा उनकी आईडी से जांच आख्या की रिपोर्ट समय पर न लगने से युवाओं को आवेदन किए हुए प्रमाण पत्र सही समय नहीं मिल पा रहे हैं।
जनपद टिहरी के जिला पंचायत क्षेत्र देवलंग भिलंगना की जिला पंचायत सदस्य सीता रावत ने इस संबंध में नवनियुक्त जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को उपरोक्त संबंध में पत्र लिखकर आग्रह किया की संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित कर युवाओं की समस्या को तत्काल दूर किया जाए। जिससे आने वाले समय में युवाओं को भारतीय सेना में सेवा करने का स्वर्णिम अवसर प्रदान हो सके।
अवैध कॉल सेन्टर : संदिग्ध खातों में 225 करोड़ की धनराशि के लेन-देन की जानकारी विभिन्न एजेन्सियों से की जा रही साझा
देहरादून, अवैध कॉल सेन्टर में प्रकाश में आये संदिग्ध खातो में 225 करोड़ की धनराशि के लेन-देन की जानकारी FBI, CBI समेत तमाम एजेंसियों के साथ साझा की जा रही है |
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगने वालों पर सख्त कार्यवाही पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए गए है ।
वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है । इसी परिपेक्ष्य में साइबर अपराधों द्वारा फर्जी कॉल सेन्टर के माध्यम से लोगों से ठगी की सूचना एसटीएफ को प्राप्त हो रही थी। जिस क्रम में 21 जुलाई 2022 को एसटीएफ एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम द्वारा एक अन्तराष्ट्रीय कॉल सेन्टर पर छापा मारा गया जिसमें 1.26 करोड़ रुपये नगद, 250 लैपटॉप व 85 कम्प्यूटर जब्त किये गये थे। प्रकरण के सम्बन्ध में साइबर थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया। इस अभियोग में अब तक 14 लोगों को जेल भेजा जा चुका है तथा अन्य संदिग्ध तथा फरार अभियुक्तो के विरुद्ध साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु एसटीएफ द्वारा विभिन्न एजेन्सियों
1- प्रवर्तन निदेशालय (ED),
2- आसूचना ब्यूरो (IB),
3- FBI
4- केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI), 5- ROC (Registrar of Companies),
6- Department of Telecommunication (DOT),
7- CGST,
8.SGST,
9.राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI)
10. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
आदि से जानकारी सांझा की जा रही है।
जानकारी में इस अवैध कॉल सेन्टर के साथ-साथ 01 संदिग्ध मीडिया हाउस की जानकारी भी प्रकाश में आई है और हवाला के माध्यम से मनी लाउंडरिंग की संभावना प्रतीत होती है।
घटना में विभिन्न बैंक खातो के विश्लेषण से अनुमानित 225 करोड़ के संदिग्ध धन के लेनदेन की जानकारी भी इन एजेन्सियों से सांझा की जा रही है । अभियोग में से भी पत्राचार किया गया है जिनसे टॉल फ्री नम्बरो के सम्बन्ध में माइक्रो सॉफ्ट कम्पनी दुनियाभर से प्राप्त हजारों शिकायतों की जानकारी मांगी गयी है, जिसकी जानकारी बहुत जल्द माइक्रो सॉफ्ट कम्पनी द्वारा प्रदान की जायेगी ।
कैम्प कार्यालय में 57 से ज्यादा फरियादियों की शिकायतें हुई दर्ज, समस्याओं को हल करने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
(अतुल अग्रवाल)
हल्द्वानी, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में आम जनता की जनसमस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा राजस्व, अतिक्रमण, सड़क, विद्युत, नजूल भूमि, पेयजल, अतिक्रमण, पेंशन आदि से सम्बन्धित 57 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दूरभाष से वार्ता कर एवं मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में समस्याओं का निस्तारित करते हुए अवगत कराने के भी निर्देश दिए |
जिलाधिकारी ने अमृतपुर (छोटा कैलाश मार्ग) में हो रहे धसाव के दृष्टिगत भारी वाहनों की आवगमन पर रोक लगाई है। जिलाधिकारी ने कहा कि लोनिवि द्वारा मार्ग की मरम्मत के पश्चात ही बड़े वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। भविष्य में सुरक्षा के दृष्टिगत लोनोवि को वैकल्पिक मार्ग भी तलाशने के निर्देश दिए है । वर्तमान में ग्रामवासियों द्वारा वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही की जा रही है, ग्राम किशनपुर सरकुलिया के निवासियों ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग रामपुर-काठगोदाम एनएच के पूर्व दिशा खेत नम्बर-35 पश्चिम की दिशा में गैरमापित भूमि के वासी है। उन्होेेंने अपने नक्शे सुधार की कार्यवाही व भूमि मालिकाना हक को दर्ज कराने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इन्द्रानगर निवासी सलीम रिजवी ने अवगत कराया कि नई बस्ती में एक ही व्यक्ति के पास दो सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों का कार्यभार होने से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सगीर अहमद की मृत्यु के बाद दुकान समायोजित कर दी गई है। फरियादी ने उक्त सस्ता गल्ला दुकान उनके नाम परिवर्तित करने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये। कालाढूंगी निवासी शुभम बधानी ने अपने प्रार्थना पत्र के द्वारा अवगत कराया कि बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु बच्चों के भीतर इस बुक कल्चर को लाने मे पुस्तकालयों की बड़ी भूमिका है, उन्होंने विद्यालयों में साप्ताहिक समय-सारणी में पुस्तकालय को स्थान देने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिये |
जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी,मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह,उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल,प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी, जलसंस्थान किशन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।
Recent Comments