देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की गर्मी ने बीते 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री बढ़ोतरी के साथ 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ हीट वेव परेशान करेगी। बीते 10 सालों में दून के तापमान की बात करें तो 41 डिग्री तापमान कभी नहीं पहुंचा। इससे पहले बीते शुक्रवार को भी दून का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दून का तापमान इससे पहले साल 2012 में 30 मई को 43.1 दर्ज किया गया था। यह मई महीने में अब तक का ऑल टाइम रिकॉर्ड है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, आने वाले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया जा रहा है।
पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और टिहरी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
ऐसा रहा दून के पांच दिनों का तापमान
तारीख अधिकतम न्यूनतम
18 41 23.9
17 40.7 23.0
16 39.2 21.6
15 39 22
14 37.4 21.2
गर्मी में राहत पाने को पर्यटक स्थलों पर रही भारी भीड़
देहरादून(आरएनएस)। भीषण गर्मी में राहत पाने के लिए वीकेंड के दौरान पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की पांच गुना अधिक भीड़ बढ़ गई। पर्यटक स्थलों के रूट में दिन भर रेंग-रेंगकर वाहन गुजरते रहे। कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। इसके बावजूद यात्रियों ने पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर पानी में छलांग लगाई और चैन की सांस ली। शहर से सटे सहस्त्रधारा, गुच्चुपानी और लच्छीवाला नेचर पार्क में सुबह से पर्यटकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। सहस्त्रधारा में दो किलोमीटर पहले से जाम लगने लगा। दिन भर वाहनों रेंग-रेंगकर गुजरते रहे। करीब चार हजार पर्यटकों ने वहां पहुंचकर पानी में छलांग लगाई। खूब मौजमस्ती कर पर्यटकों ने आपस में आनंद लिया।
इस दौरान सहस्त्रधारा के सभी कैफे और होटल में दिन भर भीड़ लगी रही। वहीं कुछ लोगों ने जंगल के किनारे बैठकर घर से लाए खानेपीने के सामान के साथ पिकनिक मनाई।
3500 से अधिक पर्यटक पहुंचे लच्छीवाला
लच्छीवाला में आम दिनों में करीब 700 पर्यटक आते हैं। रविवार को वहां 3,500 से अधिक पयर्टक पहुंचे। पयर्टकों ने वहां मौजूद नदी में तैर कर गर्मी से राहत पाई। बच्चों ने वहां मौजूद झूलों में खूब खेला। पर्यटकों ने पिकनिक मनाकर खूब मौज मस्ती की। वहीं गुच्चुपानी में पहुंचकर पर्यटकों ने नदी के पानी में खूब नहाया।
मसूरी रोड में दिन भर वाहनों की कतार लगी रही। कई स्थानों पर पीआरडी और होमगार्ड के जवानों ने पहुंचकर जाम खुलवाया।
पर्यटकों ने कुर्सी और चेजिंग रूम मांग की
लच्छीवाला स्थित नेचर पार्क में इन दिनों रोजाना 700 से अधिक पर्यटक पहुंच रहे है। जबकि वीकेंड के दिनों में यहां पर्यटकों की संख्या तीन हजार से अधिक हो जाती है। वहां पहुंचे धर्मपुर निवासी आयुष और यमुनानगर निवासी गुरमीत ने कहा कि यहां पर बैठने के लिए कुर्सियों की कोई व्यवस्था नहीं है।
इसके अलावा महिलाओं के चेजिंग रूम भी नहीं है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाली सैलानी इसे गंदा करते हैं। जबकि इसके लिए प्रशासन को प्रभावी कदम उठाना चाहिए।
Recent Comments