Friday, November 22, 2024
HomeTrending Nowदेहरादून : बकरीद पर बकरों की हुई खूब खरीदारी, 15 से लेकर...

देहरादून : बकरीद पर बकरों की हुई खूब खरीदारी, 15 से लेकर 90 हजार तक में बिके बकरे

देहरादून, कोरोना काल के बीच इस बार भी बकरीद में कुर्बानी के लिए दून में बकरों की खूब खरीदारी हुई। जनपद के आईएसबीटी, माजरा, इनामुल्ला बिल्डिंग इलाके में बकरों की अस्थायी मंडी लगी है। सुबह से ही स्थानीय, सहारनपुर, विकासनगर, नजीबाबाद बिजनौर से व्यापारी बकरे लेकर पहुंचे। वजन, रंग को देखकर ग्राहकों ने बकरों की खरीदारी की। इस बार 15 से लेकर 90 हजार तक में बकरे बिके। इस बार आईएसबीटी में सबसे ज्यादा 90 हजार का सुल्तान और 65 हजार का सुल्ताना बकरा बिका।

बकरीदमके मौके पर हर साल दो से तीन दिन पहले मंडी लगती है, जिसमें कई जगह से व्यापारी आते हैं। कोरोनाकाल के चलते पिछले साल मंडी नहीं लग पाई। इस बार मंडी में काफी संख्या में बकरे लेकर आए व्यापारी उनकी खासियत को गिनाते नजर आए तो ग्राहक भी खरीदारी को लेकर काफी उत्साहित दिखे। आइएसबीटी स्थित मंडी में सहारनपुर से पहुंचे व्यापारी नासिर ने बताया कि देहरादून तेलपुर निवासी रहमान ग्राहक ने उन्हें सबसे स्वस्थ व रंगदार बकरा लाने को कहा था, मंडी में इसकी कीमत सभी बकरों में सबसे ज्यादा रही, अन्य लोग इस तीन वर्ष के स्वस्थ सुल्तान बकरे के 92 हजार देने को तैयार थे, लेकिन रहमान ने खरीदने का वादा किया था। इसलिए सुल्तान बकरे को 90 हजार का बेचा।

इसके अलावा दो वर्ष का सुल्ताना 65 हजार रुपये में बिका
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से बकरा लेकर पहुंचे दानिश ने बताया कि कोरोनाकाल के चलते पर्वतीय क्षेत्रों से जो बकरे आते थे वह इस बार नहीं आए, इसलिए कम संख्या के चलते बकरे के दाम बढ़े हैं। जो पहले 10 हजार का था उसकी कीमत 15 हजार रुपये तक है | इस बार कुर्बानी का पर्व ईद-उल- अजहा (बकरीद) सादगी के साथ मनाया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन के तहत इस बार ईदगाह में सामूहिक नमाज नहीं होगी, शहर की विभिन्न मस्जिदों में लोग 7:30 से 10 बजे तक अलग- अलग समय पर शारीरिक दूरी बनाकर नमाज अदा कर सकेंगे।

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12वें महीने में चांद दिखने के 10वें दिन ईद-उल- अजहा (बकरीद) मनाई जाती है। इस बार कोरोनाकाल को देखते हुए उलेमा ने सभी से शारीरिक दूरी बनाकर बकरीद की नमाज अदा करने की अपील की है। शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा कि कुर्बानी के इस दिन गरीबों को दान दें और जरूरतमंदों की मदद करें। मस्जिदों में शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखें। जो लोग बीमार हैं, वह घर पर नमाज अदा करें। साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें। ईदगाह में सुबह आठ बजे सीमित लोग नमाज अदा करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments