Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून : नालापानी पुलिस चौकी प्रभारी का रोशनी जन सेवा संस्था ने...

देहरादून : नालापानी पुलिस चौकी प्रभारी का रोशनी जन सेवा संस्था ने किया स्वागत

देहरादून, जनपद के रायपुर ब्लाक के अन्तर्गत नाला पानी पुलिस चौकी में नए प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार का पदभार ग्रहण करने पर रोशनी जन सेवा संस्था के प्रमुख गीताराम जायसवाल और संस्था के पदाधिकारियों ने स्वागत किया | इस अवसर पर संस्था ने क्षेत्रीय पुलिस को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया |

संस्था के महासचिव संजय कुमार गौतम ने बताया कि रोशनी जन सेवा संस्था लगातार छ: वर्षों से समाज के बीच में समाज के गरीब एवं जरूरत मन्द लोगों की मदद करती आ रही है, नए चौकी प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने संस्था के लोगों आश्वासन दिया है कि जिस प्रकार रोशनी जन सेवा संस्था समाज के जरूरत मन्द लोगों की सेवा कर रही हैं हमारी पुलिस चौकी हर सम्भव प्रयास करेगी कि हर एक सामाजिक कार्य में संस्था को सहयोग मिले |

चौकी प्रभारी दिनेश कुमार ने नशे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर नशे के विरुद्ध संघर्ष करना है और नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प हम और आप सभी संस्था के पदाधिकारी मिलकर करेंगे | इस अवसर पर एसआई दीवान सिंह रमोला, मनोज, भारती और रोशनी जन सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गीताराम जायसवाल, संजय कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, निम्मी सिंह, जसवंत सिंह, कृष्णा चौहान, देविंदर अन्तिवन आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments