Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowदेहरादून : रायपुर निवासी दुकानदार से विदेश में नौकरी के नाम पर...

देहरादून : रायपुर निवासी दुकानदार से विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी

देहरादून, विदेश में नौकरी लगवाने का लालच देने का लालच देकर ठगों ने एक दुकानदार को ठग लिया। ठगों ने पहले उसका एक प्राइवेट कंपनी से लोन कराया और ये पैसे लेकर उसे धमकी देने लगे। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को शिकायत नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम सुंदरवाला रायपुर ने की है। नरेंद्र के अनुसार उन्होंने अपने घर में ही जनरल स्टोर खोला हुआ है। इसी से सारे परिवार का भरण पोषण होता है। बीते दिनों उनका एक परिचित रवि धीमान मिलने आया था। रवि ने कहा कि वह विदेश में नौकरी लगवाने का काम करता है। विदेश में नौकरी के लिए केवल तीन चार लाख रुपये लगते हैं। नरेंद्र उसकी बताए लालच में आ गया।

नरेंद्र ने जब रवि से संपर्क किया तो उसने देवेश कटारिया बंजारावाला और उमेश कुमार उनियाल निवासी रायपुर से मुलाकात कराई, तीनों ने विदेश में नौकरी के लिए बैंक से लोन कराने की बात कही। इसके बाद एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से 1.41 लाख रुपये का लोन कराया और कहा कि यह पैसे वे उनके खाते में डाल दे। फरवरी 2020 तक इन्होंने कुल 1.35 लाख रुपये नरेंद्र से ले लिए।

नरेंद्र का आरोप है कि इसके बाद से आरोपी केवल उसे टरका रहे थे। जब अपने पैसे वापस मांगे तो एक दिन तीनों ने अपने पास बुलाया। आरोप है कि यहां उन्होंने नरेंद्र से एक कागज पर हस्ताक्षर कराए और रिवाल्वर दिखाकर धमकी देने लगे। कहा कि यदि पैसे मांगे तो जान से मार देंगे। एसओ रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि नरेंद्र की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments