Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून : दुष्कर्म मामले में पुलिस सक्रिय, साक्ष्य जुटाने पहुंची होटल

देहरादून : दुष्कर्म मामले में पुलिस सक्रिय, साक्ष्य जुटाने पहुंची होटल

देहरादून, दून की एक युवती ने नेहरू कालौनी थाने में कुछ दिनों पूर्व दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी, पुलिस कांस्टेबल पर लगे दुष्कर्म व गर्भपात कराने के आरोप के मामले में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार को सब इंस्पेक्टर नीमा रावत के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम साक्ष्य जुटाने के लिए गांधी रोड स्थित एक होटल में पहुंची।

एसआइ नीमा रावत के अनुसार, पीडि़त ने अपने बयानों में बताया है कि आरोपित उसे गांधी रोड स्थित एक होटल में भी ले गया था, इसलिए साक्ष्यों को एकत्र करने के लिए होटल पहुंचे थे, लेकिन होटल संचालक की सेहत ठीक न होने के कारण अधिक जानकारी नहीं मिली। युवती की ओर से जहां-जहां स्पॉट बताए गए हैं, वहां-वहां जाकर जांच की जाएगी। दूसरी ओर कांस्टेबल मनीष भंडारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से स्टे लिया हुआ है।

देहरादून की एक युवती ने कांस्टेबल पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत की थी। युवती का आरोप है कि कांस्टेबल मनीष भंडारी से उसकी मुलाकात दिसंबर 2016 में हुई थी। इसी दौरान कांस्टेबल ने उसके साथ होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। जब युवती ने सबको बताने की बात कही तो कांस्टेबल ने रोने का नाटक करते हुए युवती को शादी का झांसा दिया और उसकी मांग में सिंदूर भर दिया।

इसके बाद फिर से होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। कुछ समय बाद युवती को पता लगा कि वह गर्भवती हो गई तो उसने यह बात कांस्टेबल को बताई, मार्च 2018 को कांस्टेबल युवती को हरिद्वार के एक अस्पताल में ले गया और गर्भपात करा दिया। 2020 में फिर कांस्टेबल ने युवती को करनपुर स्थित अपने कमरे में बुलाया और दुष्कर्म किया, जिसके बाद वह दोबारा गर्भवती हो गई। इसके बाद कांस्टेबल ने दोबारा से जबरन गर्भपात करा दिया। कुछ समय पहले युवती ने कांस्टेबल के भाई व बहन के वाट्सएप स्टेटस देखे। जिससे पता लगा कि कांस्टेबल ने किसी अन्य युवती के साथ शादी कर ली है। अब कांस्टेबल धमकी दे रहा है कि यह बात किसी को बताई तो वह जान से मार देगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments