Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowदेहरादून : कोरोना वैक्सीनेसन के लिए अब चार बजे तक बुक करा...

देहरादून : कोरोना वैक्सीनेसन के लिए अब चार बजे तक बुक करा सकेंगे स्लॉट, पोर्टल पर निर्धारित किया समय

देहरादून, राज्य में 18 से 44 साल युवाओं का टीकाकरण शुरू हो गया है, जनपद में मंगलवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण से पूर्व पंजीकरण करवाने के साथ-साथ स्लॉट बुकिंग के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। अब प्रतिदिन शाम चार बजे कोविन डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर पंजीकरण करवा चुके लाभार्थी स्लॉट बुक करा सकेंगे।
इसमें टीकाकरण का स्थल, दिनांक एवं समय का चयन किया जाएगा। अब टीकाकरण दिवस से पहले शाम चार बजे स्लॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दरअसल, पोर्टल पर हजारों लोगों ने पंजीकरण किया है। समय निर्धारित न होने के कारण टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ एकत्रित हो रही है।

इससे लोगों को अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। भीड़ को देखते हुए अब टीकाकरण के लिए स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। उदाहरण के तौर पर – बुधवार को टीकाकरण करवाने के लिए मंगलवार शाम चार बजे कोविड पोर्टल पर स्लॉट उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने कोविन पोर्टल पर शहर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्रों की सूचि भी जारी कर दी है।

-जंबो साइट एक- राधा स्वामी सत्संग व्यास हरिद्वार बाईपास
-जंबो साइट दो- राधा स्वामी सत्संग व्यास हरिद्वार बाईपास
-जंबो साइट तीन- राधा स्वामी सत्संग व्यास हरिद्वार बाईपास
-ब्लूमिंग बड्स स्कूल, गढ़ी कैंट टपकेश्वर रोड, देहरादून
-सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर, देहरादून
-आश्रम स्कूल विकासनगर देहरादून
-प्राइमरी हेल्थ सेंटर सेलाकुई
-गणपति वेडिंग प्वाइंट भानियावाला
-राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश
-चिल्ड्रन पार्क चकराता

18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के दूसरे दिन मंगलवार को कई सेंटरों पर अव्यवस्था हावी रही। कहीं वैक्सीनेशन देरी से शुरू हुआ तो कहीं लोगों को लंबी लाइन लगाकर इंतजार करना पड़ा। कई जगह बिना रजिस्ट्रेशन के ही लोग पहुंच गए।उनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ | वैक्सीनेशन के लिए सेंटरों पर सुबह सात बजे से ही लोग पहुंच रहे हैं। जबकि वैक्सीनेशन का समय सुबह दस बजे से तय किया गया है। सुबह से लाइन लगने के कारण न केवल लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि भीड़ बढ़ने से स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी दिक्कत हो रही है |

यह भी पढ़े-उत्तराखण्ड : 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों के लिये शुरू होगा टीकाकरण, वैक्सीनेशन के लिए यहाँ करें रजिस्ट्रेशन

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments