Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून : डाक में 24 घंटे से अधिक की देरी बर्दाश्त नही...

देहरादून : डाक में 24 घंटे से अधिक की देरी बर्दाश्त नही : जिलाधिकारी

देहरादून, जनपद के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कलक्ट्रेट के अभिलेखागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की डाक में 24 घंटे से अधिक का विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि जो डाक प्राप्त हो रही हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रखा जाए।

जिलाधिकारी मंगलवार को अचानक अभिलेखागार पहुंच गए। वहां उन्होंने डाक प्राप्ति और प्रेषण अनुभाग का भी दौरा किया। उन्होंने देखा कि राजस्व और विभिन्न न्यायालयों से संबंधित अभिलेख किस तरह रखे गए हैं। साथ ही जिन अभिलेखों को डिजिटल रूप में संरक्षित किया गया है, उनकी डिजिटल सत्यापित प्रति किस तरह आमजन को प्राप्त हो रही है।

उन्होंने नाजिर को निर्देश दिया कि भविष्य में हर अभिलेख की डिजिटल सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। डाक संबंधी कार्यों पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो डाक प्राप्त हो रही हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रखा जाए, जिससे जरूरी डाक समय पर संबंधित पटल पर पहुंच सके,

इस काम में विलंब होने वाले पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी जिलाधिकारी ने दी। उन्होंने कहा, पिछले कुछ समय में देखने को मिल रहा है कि कलक्ट्रेट व तहसील सदर के बीच कई डाक समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। इसलिए कलक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों के साथ ही तहसीलों में भी डाक समय पर भेजी जाए और इस तरह रखा जाए कि मांगने पर तुरंत उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में यह भी देखने को मिल रहा है कि कलक्ट्रेट और तहसील सदर के बीच कई डाक समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद कुमार पांडेय, नाजिर परमवीर सिंह असवाल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments