Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandदेहरादून: एसओ सेलाकुई और दस दरोगाओं के ट्रांसफर में कई चौकी प्रभारियों...

देहरादून: एसओ सेलाकुई और दस दरोगाओं के ट्रांसफर में कई चौकी प्रभारियों को भी बदला

देहरादून, उत्तराखंड़ पुलिस में जनपद देहरादून के कई दरोगाओं का तबादला कर दिया गया, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कुल दस दरोगाओं के ट्रांसफर में कई चौकी प्रभारियों को भी बदला और एसओ सेलाकुई का भी तबादला किया है।
ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनमोहन नेगी को सेलाकुई थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि, सेलाकुई थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा को विकासनगर कोतवाली का एसएसआई बनाकर भेजा गया है। लालतप्पड़ चौकी इंचार्ज संजय रावत को डालनवाला थाने में ट्रांसफर किया गया है। उनकी जगह विकेंद्र कुमार को चौकी का चार्ज दिया गया है। कुल्हाल चौकी इंचार्ज पंकज कुमार को डालनवाला थाना भेजकर रजनीश कुमार सैनी को चौकी का चार्ज दिया गया है। सभावाला चौकी इंचार्ज कविंद्र राणा को सेलाकुई थाने भेजकर उनकी जगह प्रवेश रावत को सभावाला चौकी इंचार्ज बनाया गया है। जगमोहन सिंह को डालनवाला थाने से विद्धौली चौकी इंचार्ज बनाया गया है। विकासनगर थाने से दरोगा दर्शन प्रसाद काला को ऋषिकेश कोतवाली का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments