Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून : कचरा प्रबंधन पर ऐतिहासिक पहल, वेस्ट वारियर्स और इकोग्रुप के...

देहरादून : कचरा प्रबंधन पर ऐतिहासिक पहल, वेस्ट वारियर्स और इकोग्रुप के बीच समझौता, शहर को दिलायेंगे कूड़े से मुक्ति

देहरादून, देहरादून शहर में प्रभावी कचरा प्रबंधन को गति देने के लिए ऐतिहासिक है, जिसमें शहर के दो प्रमुख गैर-सरकारी संगठनो ने आज साथ मिलकर इस महान काम करने का संकल्प लिया । शहर में कूड़ा प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियों के लिए वेस्ट वॉरियर्स और इकोग्रुप ने एक समझौता ज्ञापन ( एम ओ यू ) पर हस्ताक्षर किए

इको ग्रुप एवम वेस्ट वॉरियर सोसायटी में हुआ समझौता ज्ञापन।

वेस्ट वारियर्स ने इकोग्रुप को आईईसी गतिविधियों और जागरूकता अभियानों के लिए कार्यान्वयन भागीदार के रूप में साथ लिया है। इस वित्तीय वर्ष में, इकोग्रुप द्वारा न्यूनतम 15 जागरूकता अभियान शुरू किए जाएंगे जिससे वेस्ट वारियर्स के माध्यम से कचरे के रिसाइक्लिंग को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी ताकि देहरादून शहर को जीरो वेस्ट की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके।
एमओयू पर हस्ताक्षर श्री नवीन सदाना, वेस्ट वारियर्स और श्री आशीष गर्ग, इकोग्रुप द्वारा इस आशय के लिए किए गए। इस मौके पर इकोग्रुप से संजय भार्गव, अमित जैन, अनिल मेहता और वेस्ट वॉरियर्स से अंकिता चमोला और भुवन कापरी भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments