Sunday, December 22, 2024
HomeSportsदेहरादून : नवम्बर माह में होगी फुटबाल लीग, खिलाड़ियों की ट्रांसफर प्रक्रिया...

देहरादून : नवम्बर माह में होगी फुटबाल लीग, खिलाड़ियों की ट्रांसफर प्रक्रिया 25 से 27 सितम्बर तक होगी

देहरादून, जिला देहरादून के एतिहासिक फुटबॉल लीग को पवेलियन मैदान में नवम्बर माह के पहले सप्ताह में शुरू किया जाएगा
दून के पवेलियन मैदान में खिलाड़ियों की ट्रांसफर प्रक्रिया 25 से 27 सितम्बर 2021 तक की जायेगी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 28 सितम्बर होगी
देहरादून 6 सितम्बर, जिला फुटबाल सघं देहरादून की कार्यकारिणी की बैठक सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार बाईपास रोड़, देहरादून मे विपिन बलूनी जी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई तथा निर्णय लिया गया कि ज़िला देहरादून के एतिहासिक फुटबॉल लीग को नवम्बर माह के पहले सप्ताह मे शुरू किया जाएगा इससे पहले खिलाड़ियों की ट्रांसफर प्रक्रिया 25 से 27 सितम्बर 2021 तक की जायेगी। अतः सभी सम्बद्ध फुटबॉल कल्बों से अनुरोध है कि
प्रक्रिया पवेलियन मैदान पर सांय 5 बजे से 6:30 बजे तक चलेगी तथा जो भी खिलाड़ी इस प्रक्रिया मे भाग लेने के इच्छुक है वो अपने फार्म उस्मान खान, बी एस रावत व संजय चंदोला से प्राप्त कर तथा वहीं भर कर जमा कर सकते हैँ। नाम वापसी की अंतिम तिथि 28 सितम्बर होगी।

अतः सभी सम्मानित टीमों के पदाधिकारियों से पुनः अनुरोध है कि वो खिलाड़ियों की ट्रांसफर प्रक्रिया में खिलाड़ियों के ट्रांसफर आवेदन उपरोक्तानुसार करा सकते हैं।

उक्त बैठक में अध्यक्ष विपिन बलूनी, संतोष बडोनी, गुरचरण सिंह, कुमार थापा, राकेश बलूनी, लक्षमण सिंह ठाकुर (कोषाध्यक्ष), बी.एस. रावत, उस्मान खान (सचिव), संजय चन्दोला, ईसरार अहमद, रमेश राना, राजेन्द्र चौधरी, कैलाश जोशी व मोहसिन खान उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments