Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandडिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में देहरादून ई और जी जीते

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में देहरादून ई और जी जीते

देहरादून(आरएनएस)।  डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग अंडर-19 में देहरादून ई और देहरादून जी ने अपने-अपने मुकाबले जीते। लीग में जिले की विभिन्न एकेडमी की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के तत्वाधान में मंगलवार को एमएएमएस क्रिकेट ग्राउंड रायवाला में मंगलवार को देहरादून ई और देहरादून एफ के बीच पहला मैच खेला गया। एफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवरों में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून ई ने 13.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 109 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीता। जिसमें कार्तिकेय नौडियाल ने नाबाद 50 रन और आयुष प्रियदर्शी ने नाबाद 48 रनों का योगदान दिया। दूसरा मैच देहरादून जी और देहरादून एच के बीच डीआईएमएस क्रिकेट ग्राउंड सहसपुर में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून जी ने निर्धारित 40 ओवरों में सात विकट के नुकसान पर 292 रन बनाए। जिसमें आदित्य यादव ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून एच 26.4 ओवरों में 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जी की तरफ से गेंदबाजी में नमन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मौके पर डीसीए के सचिव विजय प्रताप मल्ल, सहसचिव अनिल डोभाल, धनपाल खरोला, सुमित डोभाल, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, मनोज चौहान आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments