देहरादून, कोरोना संक्रमण राज्य में लगातार अपना असर कायम रखे हुये है, संक्रमण से बचॎव स्वरूप पूरे राज्य में वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है, ऐसे में राज्य के विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पीपुल्स फोरम के तहत उत्तराखण्ड़ स्वास्थ विभाग की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाई और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया |
जिलाधिकारी कार्यालय में पीपुल्स फोरम उत्तराखण्ड़ के बैनर तले समाजवादी पार्टी, उत्तराखण्ड़ क्रांति दल, वांमपंथी दलों में सीपीआई (एम), सीपीआई (एमएल), सीपीआई एवं जनता दल (एस) सहित इकट्ठे हुये इन राजनैतिक दलों ने ज्ञापन में उत्तराखंड़ स्वास्थ्य विभाग चन्दनगर स्थित भंडार गृह के बाहर खुले में काफी तायदाद पड़े डीप फ्रिजों का मामला उठाया | ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक जिलाधिकारी कार्यालय ने लिया | ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रयुक्त होने वाली दवा कोविडशिड , कॉविक्सिन को सुरक्षित रखने हेतु देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों सीएसआर के तहत डीप फ्रिज दिए गए थे, उसकी एवज में उत्तराखण्ड़ को भी इन डीप फ्रिजों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों के लिये भेजा गया था, जिनकी तादाद लगभग 300 के इर्दगिर्द होगी । जिनका उपयोग उत्तराखंड़ के पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिये उपयोग किया जाना है, लेकिन आपकी सरकार व आपके अधीन स्वास्थ विभाग की लापरवाही की वजह से उक्त फ्रिज गोदाम में काफी समय से कड़कड़ाती धूप चन्दनगर स्वास्थ्य विभाग भंडार गृह के बाहर खुले में सड़ रहे है , इन फ्रिजों की तादाद सौ, सवा सौ के आस पास है।
इस फ्रिज की खासियत यह है कि जितने तापमान में वैक्सीन को जरूरत है, यह उस वैक्सीन को काफी दिनों तक सुरक्षित रखती है, इन फ्रिजों की कीमत लाखों में होगी है | ज्ञापन में कहा गया कि इस कोरोना महामारी के समय हमारे राज्य में जहाँ पर्वतीय क्षेत्रफल काफी बड़ा है वहाँ के अधिकतर प्राथमिक चिकित्सालायों व अस्पतालों में क्षेत्रवासियों के लगने वाली वैक्सीन को कैसे सुरक्षित रखने हेतु फ्रिज नहीं हैं । एक तरफ तो इस कोरोना काल में देश के कई संस्थान जनसेवा हेतु राज्य सरकार को सहायता दे रहे हैं, और स्वास्थ्य विभाग उनकी इस मानवीय सहायता को खुले मैंदान में रख कर आंख बंद किये बैठा है, जो एक तरह से पैसों की बर्वादी है, हमारे संज्ञान में विभाग द्वारा फ्रिज से सम्बंधित अनिमियतायें सामने आई है
जिसके कारण हम आपसे यह मांग करते है कि डीप फ्रिज जो स्वास्थ विभाग के गोदाम में पड़े पड़े सड़ रहे है उन फ्रिजों को अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भिजवाया जाए जिससे वैक्सीन की बर्बादी ना हो सके। ज्ञापन देने वालों में पीपुल्स फोरम के संयोजक जयकृत कंड़वाल, जनता दल (एस) से प्रदेश अध्यक्ष हरजिंदर सिंह उक्रांद के जिला अध्यक्ष सोमेश बुड़ाकोटि एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला रावत, महिला मंच से निर्मला बिष्ट, सीपीआई (एम एल) इंद्रेश मैखुरी, सीपीआई (एम) राजेन्द्र नेगी, सीपीआई से समर भंडारी, समाजवादी पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष एस सी सचान और एडवोकेट पी एस दानू के नामों से युक्त ज्ञापन में मांग की गई है कि पिछले कई माह से खुले मैंदान में पड़े इन फ्रिजों को जल्द से जल्द उचित स्थानों तक पहुंचाया जाय और किस कारणों से यह लापरवाही हुई इसके पीछे जो भी कारण हो, उसकी जांचकर कठोर कार्यवाही की जाये।
Recent Comments