Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून : आईटीबीपी गेट सीमाद्वार से अनुराग चौक तक मुख्य मार्ग के...

देहरादून : आईटीबीपी गेट सीमाद्वार से अनुराग चौक तक मुख्य मार्ग के डामरीकरण कार्य हुआ शुरू

देहरादून, भाजपा के कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक व 1984 में पहली बार उत्तर प्रदेश में भाजपा की पताका फहराने वाले और उत्तराखण्ड में भाजपा का स्तंम्भ माने जाने वाले हरवंश कपूर सामाजिक सरोकारों के कार्यो के लिये हमेशा आगे रहते हैं, क्षेत्र की जन सयस्याओं से लेकर आमजन के हित के कार्य में मददगार विधायक हरवंश कपूर ने पार्षद मीरा कठैत के साथ आज इंदिरा नगर क्षेत्र में सड़क के कार्य का शुभारंभ किया,

वार्ड 40 के आईटीबीपी गेट सीमाद्वार से लेकर अनुराग चौक तक मुख्य मार्ग के डामरीकरण कार्य का विधायक श्री हरवंश कपूर ने पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर विधिवत् शिलान्यास किया | क्षेत्र की जनता इस सड़क के सुधारीकरण की मांग काफी समय से कर रही थी, क्षेत्रीय जनता द्वारा इंदिरा नगर कालोनी के दोनों पार्षदों, मीरा कठैत व युवा पार्षद शुभम् नेगी जी द्वारा समय समय पर क्षेत्रीय जनता की जरूरतों के अनुसार किए जाने वाले कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |

इस शिलान्यास कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, वार्ड अध्यक्ष विनोद रावत, बूथ अध्यक्ष राकेश शर्मा, हरक सिंह पटवाल जी, मीडिया प्रभारी सुनील घिल्डियाल, महिला मोर्चा की श्रीमती लीला राणा, सरोज भरतरी, ललिता गुसांई, दीपक, अतुल, मुकुल, कमल व अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र की जनता मौजूद रही |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments