Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhand77 वी लाला नेमीदास मेमोरियल ऐतिहासिक जिला फुटबाल लीग का भव्य शुभारम्भ

77 वी लाला नेमीदास मेमोरियल ऐतिहासिक जिला फुटबाल लीग का भव्य शुभारम्भ

देहरादून, । डिस्ट्रिक्ट सॉकर एसोसिएशन देहरादून की ओर से आयोजित 77वीं लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में देहरा इलेवन ने दून ईगल्स को 6-0 से हराकर जीत से आगाज किया।
पवेलियन मैदान में रविवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में देहरा इलेवन व दून ईगल्स के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। बारिश बीच खेले गए मैच में देहरा इलेवन के खिलाड़ियों ने शुरू से विपक्षी टीम पर दबाव बना लिया। 31वें मिनट में देहरा इलेवन के फारवर्ड ऐश्वर्य ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 40वें मिनट में सौरभ रावत ने गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया। 46वें व 48वें मिनट में ऐश्वर्य ने गोल दाग हैट्रिक पूरी करते हुए देहरा इलेवन को 4-0 की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 53वें मिनट में यश प्रताप और 74वें मिनट में अमन बिष्ट ने गोल दागकर देहरा इलेवन को 6-0 से जीत दिला दी। प्रमोद नेगी ने रेफरी, अनुराग थापा, अजीत नेगी, गोपाल जोशी ने सहायक रेफरी की भूमिका निभाई।
इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक सर्वे ऑफ इंडिया श्री राम प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस दौरान विशिष्ट अतिथि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजेश ममगाईं, श्रीमति शबाली गुरूगं (ज़िला खेल अधिकारी), सतीश कुमार सार्की (संयुक्त निदेशक-खेल), एसोसिएशन के सचिव उस्मान खान, कन्वीनर कुमार थापा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर, आयोजन सचिव संजय चन्दोला, गुरचरण सिंह, पी. सी. वर्मा, मोहसिन खान, देवेंद्र सिंह गुसाईं, बिन्दर सिंह पोटला, कैलाश जोशी, डीएम लखेड़ा, ब्रिजेन्द्र सिह राना, अजय सूद, विरेन्द्र पोखरियाल, विजय प्रताप मल्ला, भूपेन्द्र कठैत, नीनू सहगल, निर्मल कुमार, उमेश असवाल ,धर्मेन्द्र खरोला, इसरार अहमद, गोपाल भारद्वाज, राकेश बलूनी, नवनीत सेठी, विरेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, वकार अन्जुम आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments