Wednesday, December 25, 2024
HomeTrending Nowराज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरुस्कार के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी आगे,अब...

राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरुस्कार के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी आगे,अब 17 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

प्रत्येक जनपद में किया जाएगा आंगनबाड़ी कामकाजी छात्रावास का निर्माण : रेखा आर्या*

देहरादून, विधानसभा स्थित सभागार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों और समस्त 13 जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों के ऊपर बैठक की।बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने अभी तक के किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के साथ ही आने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत परिचर्चा की।

वहीं आज की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया कि हर साल 8 अगस्त को मनाए जाने वाले राज्यस्तरीय तीलू रौतेली पुरुस्कार की आवेदन तिथि जो कि पूर्व में 12 जुलाई तक थी उसे बढ़ाकर 17 जुलाई किया गया है।मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरुस्कार के आवेदन की जो तिथि पूर्व में निर्गत थी तो ऐसे में अभी तक कुछ जनपदों से आवेदन प्रपत्र प्राप्त नही हो पाए हैं ऐसे में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है ताकि कोई योजना से वंचित ना रह पाए।

राज्य में सभी जनपदों में स्थापित किये जाने वाले कामकाजी छात्रावास के बारे में उन्होंने कहा कि इसके प्रस्ताव बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।कहा कि जल्द ही राज्य में कामकाजी छात्रावासों का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा जिसका लाभ हमारी बहनों को मिलेगा। साथ ही कहा कि आज की बैठक में कितनी आंगनबाड़ी सहायिकाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रूप में समायोजित किया गया,किराये के भवन में चल रहे भवनों की शिफ्टिंग,मोबाइल रिचार्ज की स्थिति,आंगनबाड़ी भवनों के भवन किराया ,आंगनबाड़ी केंद्रों में एलपीजी गैस की उपलब्धता, जनपदों में आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थापना सहित विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक चर्चा हुई। वही अभी तक सभी जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को मोबाइल रिचार्ज की धनराशि पहुंच चुकी है और उन्होंने समस्त आंगनबाड़ी कार्यक्रतियो के फ़ोन का रिचार्ज भी कर दिया है।

खराब मौसम के चलते जीर्ण शीर्ण भवनों में ना किया जाए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन : रेखा आर्या

वहीं राज्य में लगातार बिगड़ते मौसम को देखते हुए मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी भवन अगर जर्जर अवस्था मे हैं तो ऐसे में उन भवनों में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन ना किया जाए बल्कि उन्हें अन्यत्र संचालित करें।कहा कि हमारा पहला कर्तव्य अपने बच्चों की सुरक्षा है ऐसे में उनके साथ कोई अप्रिय घटना ना हो ऐसे में यह दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी भवन खराब हालत में हैं उनका जल्द ही मरम्मत का कार्य किया जाएगा। वहीं किराये के भवनों में चल रहे केंद्रों पर बात करते हुए विभागीय मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों को इसके निर्देश दिए गए है कि उन्हें शिक्षा विभाग के साथ बात करते हुए विद्यालयों ,पंचायत घरों में शिफ्ट करे और अगर नया निर्माण करना है तो संबंधित जनप्रतिनिधियों से बात करते हुए नया निर्माण कार्य करे।

नंदा गौरा योजना में 403 फर्जी और गलत पाए गए प्रकरणों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा :

बता दें कि पूर्व में हुई विभागीय बैठक मे मंत्री रेखा आर्या ने दिशा निर्देश दिए थे कि जहां कहीं भी नन्दा गौरा योजना में आय /जन्म प्रमाण पत्र में त्रुटियां पाई जा रही है वहां के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी 30 जून 2023 तक आवेदकों के आय प्रमाण पत्रों का निरीक्षण कर निदेशालय को भेजे। ऐसे में अब तक करीब कुल 403 फर्जी और गलत पाए गए प्रकरणों का खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
साथ ही बताया कि किराये के भवनों में संचालित हो रहे आंगनवाड़ी केन्द्रों के फरबरी माह तक के किराये का भुगतान कर दिया गया है शेष का जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा। मंत्री ने कहा टीएचआर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय के भुगतान के संदर्भ में विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के अब तक के बकाया धनराशि का भुगतान कर दिया गया है, वही जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों में एलपीजी कनेक्शन नहीं हो पाये हैं, विभाग द्वारा जल्द से जल्द इन आंगनवाड़ी केन्द्रों को भी एलपीजी युक्त किया जायेगा।
इस अवसर पर विभागीय सचिव हरीचंद्र सेमवाल ,उपनिदेशक विक्रम सिंह,डीपीओ मोहित चौधरी,राज्य नोडल अधिकारी आरती बलोदी,सीडीपीओ तरुणा चमोला सहित समस्त 13 जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |

 

 

एम्स का दीक्षांत समारोह 13 जुलाई को होगा, 26 टॉपरों को दिया जाएगा गोल्ड मेडल

ॠषिकेश, एम्स ऋषिकेश में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 13 जुलाई (बृहस्पतिवार )को आयोजित हो रहे इस समारोह में 26 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। कोरोना महामारी के बाद यह आयोजन तीन साल के बाद किया जा रहा है।

मंगलवार को संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डा.) मीनू सिंह ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और इस संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एम्स में दीक्षांत समारोह का यह तीसरा आयोजन है।
इससे पूर्व 3 नवम्बर 2018 और 14 मार्च 2020 को यहां अभी तक दो बार दीक्षांत समारोह आयोजित हो चुके हैं। जानकारी देते हुए कार्यक्रम की नोडल ऑफिसर प्रोफेसर (डॉक्टर) लतिका मोहन ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 1041 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएंगी।
इनमें एमबीबीएस 2013-14 बैच के 38, 2015 बैच के 96 और 2016 बैच के 96 छात्र-छात्राएं , एमडीएमएस 2017-20 बैच के 493, डीएमएमसीएच 2018-20 बैच के 148, पीएचडी 2022-23 बैच के 10, एमपीएच 2018-21 बैच के 39, एमएचए के 1, एमएससी एलाईड 20185-19 बैच के 22, बीएससी नर्सिंग 2016 बैच के 56, एमएससी नर्सिंग 2017-20 बैच के 33 और पैरामेडिकल 2022-23 बैच के 9 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं में से 26 का चयन गोल्ड मेडल के लिए हुआ है। इनमें अधिकांश छात्र-छात्राएं 2015 और 2016 बैच के हैं। जबकि 2017, 2018, 2019 और 2020 बैच के कुछ अन्य छात्र-छात्राओं को भी उपाधियां और मेडल दिए जाएंगे। समारोह सुबह 9 बजकर 30 मिनट से संस्थान के मुख्य ऑडोटोरियम में शुरू होगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में कोविड महामारी के दौरान लाॅकडाउन लगने तथा लम्बे समय तक कोरोना संक्रमण की स्थिति बने रहने के कारण एम्स में दीक्षांत समारोह का नियमित आयोजन नहीं हो पाया था।
संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार होंगी।समारोह में टाॅपरों सहित मेधावी छात्र-छात्राओं को भी मेडल से सम्मानित करने के अलावा अलग-अलग विषयों के शोधकर्ताओं को भी उपाधि प्रदान की जाएगी।

 

जिपंस मर्तोलिया की पहल लाई रंग, बबीता बसेड़ा मुनस्यारी में बॉक्सिंग कोच तैनात

‘जताया जिलाधिकारी रीना जोशी आभार’

मुनस्यारी, सीमांत क्षेत्र में बॉक्सिंग के उभरते खिलाड़ियों को देखते हुए सरकारी कोर्स कोच रखने की जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की पहल सफल हो गई है। जिलाधिकारी रीना जोशी की सम्वेदनशीलता के बाद एक बॉक्सिंग कोच की तैनाती कर दी है।आजादी के 75 साल में इस क्षेत्र को बॉक्सिंग कोच मिल पाया है।
भारतीय रिजर्व बैंक से अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त केदार सिंह मर्तोलिया की यहा में आने के बाद यहां खेल की गतिविधियां अचानक आसमान छूने लगे है। बिना कोच के क्षेत्र की बालक एवं बालिकाओं ने जूनियर स्तर पर बॉक्सिंग में नेशनल चैंपियनशिप जीतकर इस चित्र को सुर्खियों में ला दिया। संविदा के आधार पर तैनात कोच यहा के बालक एवं बालिकाओं को बॉक्सिंग की नई तकनीकी ज्ञान देगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय द्वारा मुनस्यारी सहित जनपद के विभिन्न विकास खंडों में कोच रखने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। विज्ञप्ति की समय अवधि के बीच बॉक्सिंग के लिए मुनस्यारी में कार्य करने हेतु किसी भी कोच ने आवेदन नहीं किया था।
क्षेत्र में बॉक्सिंग की उभरते हुए खिलाड़ियों को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिलाधिकारी से पुनः विज्ञप्ति निकालने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी द्वारा विज्ञप्ति पुनः प्रकाशित करने के लिए जिला खेड़ा अधिकारी को आदेशित किया गया। इस क्रम में उन्होंने पुनः प्रकाशित की गई विज्ञप्ति के बाद जिला स्तरीय चयन समिति ने सीनियर स्तर पर नेशनल मेडलिस्ट रही बबीता बसेड़ा को यहा के लिए कोच चयनित करते हुए उनकी तैनाती कर दी है।
क्षेत्र के बालक एवं बालिकाओं को बॉक्सिंग की बारीकी सीखने के लिए आजादी के 75 में वर्ष में पहली बार कोच की निगरानी में बॉक्सिंग के गुर सीखने का मौका मिल रहा है।
कोच बबीता द्वारा जोहार क्लब के खेल मैदान में नियमित रूप से बालक एवं बालिकाओं को बॉक्सिंग की कोचिंग दी जा रही है। जोहार क्लब के पदाधिकारियों द्वारा भी कोच को प्रेरित करने का कार्य भी किया गया।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिलाधिकारी रीना जोशी तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि बिना कोच के ही मुनस्यारी की बालक एवं बालिकाओं ने नेशनल चैंपियनशिप प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
कोच मिलने के बाद इस क्षेत्र के नए बॉक्सरो को आगे बढ़कर क्षेत्र का नाम रोशन करने का अवसर मिलेगा।

 

 

मंत्रिमंडल विस्तार पर हरदा की राय निराशा और भय से पूर्ण : चौहान

‘तोड़ने और अपने कथन पर टिके न रहने वाले नेता है हरदा’

देहरादून, भाजपा ने मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान को हास्यासपद करार देते हुए कहा कि वह हमेशा ही तोड़ने की राजनीति मे विश्वास रखते है और लंबे समय तक अपने कथन पर टिके नही रह सकते।

प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हो सकता है कि पूर्व सीएम अपने कार्यकाल के उन अनुभवों को साझा कर रहे हो जिनके सूत्रधार वह खुद रहे है। सरकार बचाने के लिए हथकंडे और किस तरह से पैंतरीबाजी अजमायी जा सकती है इसका उन्हे खासा अनुभव है। हालांकि इसी के चलते वह कई जांचों का सामना कर रहे हैं।
जहाँ तक भाजपा का सवाल है तो उसमे निष्ठावान कार्यकर्ता देश और समाज की सेवा भाव से कार्य करते हैं और इसी भाव से प्रेरित होकर दूसरे दलों से पार्टी मे सम्मिलित होते है। भाजपा भी हर कार्यकर्ता को सम्मान देती रही है और इसी कारण वह देश की सबसे बड़ी पार्टी है।

चौहान ने कहा कि नकारात्मक राजनीति का प्रतिफल कांग्रेस पूरे देश मे भुगत रही है और कुछ राज्यों मे उसका ग्राफ शून्य की और जा रहा है। अच्छे कार्यों की सराहना और सही निर्णय के सुझाव विपक्ष का सकारात्मक रुख माना जाता है। जिस तरह से रावत राज्य सरकार को लेकर भविष्यवाणी कर रहे है वह उनकी निराशा और भय को ही परदर्शित कर रहा है। नकारात्मक राजनीति के कारण ही रावत आज अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे है। हालांकि कांग्रेस मे भी उन्हे लेकर यही राय है कि वह तोड़ने मे विश्वास रखते है और उनकी मनमानी के कारण कांग्रेस का आधार सिमटता जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments