Tuesday, November 19, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड़ कांग्रेस की जिला इकाइयों और विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी हुये घोषित

उत्तराखण्ड़ कांग्रेस की जिला इकाइयों और विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी हुये घोषित

देहरादून, प्रदेश कांग्रेस ने अपनी जिला इकाइयों और विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी घोषित कर दिए हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षों और महामंत्रियों को संगठन की जिला इकाइयों का प्रभार दिया गया है, इसी तरह विधानसभा स्तर पर पीसीसी सचिवों को जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस प्रदेश कमेटी की ओर से प्रभारियों को जिला और विधानसभा के स्तर पर पार्टी संगठन को सक्रिय रखने, पीसीसी और जिला इकाइयों के बीच समन्वय आदि का काम सौंपा गया है। इसके साथ ही कांग्रेस के विभागों के प्रभारी भी घोषित किए गए हैं।

 

उपाध्यक्षों को ये प्रभारी
-राजेंद्र सिंह भंडारी (संगठन जिला पौड़ी), रणजीत सिंह रावत (ऊधमसिंहनगर), महेंद्र पाल सिंह (हरिद्वार), मयूख महर (बागेश्वर), विजयपाल सजवाण (जिला टिहरी), विक्रम सिंह नेगी (उत्तरकाशी), मदन सिंह बिष्ट (देहरादून), गणेश गोदियाल (चमोली)।
-रामयश सिंह (अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ), सूर्यकांत धस्माना (कोटद्वार एवं कार्यक्रम मॉनीटरिंग कमेटी), आर्येंद्र शर्मा (सदस्यता अभियान कमेटी, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई), हेेमंत बगड़वाल (अल्मोडा), जया बिष्ट -(पिथौरागढ़), सरोजनी कैंतुरा (रुद्रप्रयाग), सरबरयार खान (नैनीताल), सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा (अल्पसंख्यक समुदाय), नारायण पाल (चंपावत), पृृथ्वीपाल सिंह चौहान (महिला कांग्रेस)

महामंत्रियों को ये प्रभारी

विजय सारस्वत (नैनीताल जिला और सेवा दल प्रभारी), जीतराम (बागेश्वर), संजय पालीवाल (काशीपुर महानगर और प्रदेश अध्यक्ष से संबद्ध), मनमोहन सिंह मल्ल (उत्तरकाशी), भुवन कापड़ी (पिथौरागढ़), याकूब सिद्दिकी (रुड़की), इकबाल भारती (चंपावत), राजपाल खरोला (देवप्रयाग), गोदावरी थापली (कोटद्वार), ताहिर अली (हरिद्वार ग्रामीण), यशपाल राणा (जिला परवादून, देहरादून), बाल किशन (डीडीहाट), लक्ष्मी राणा (महिला कांग्रेस), सतीश कुमार (अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ), पी केे अग्रवाल (रुड़की महानगर), महेश शर्मा (ऊधमसिंहनगर), राजेंद्र शाह (रुद्रप्रयाग), अतोल रावत (टिहरी), पुष्कर जैन (देहरादून महानगर), हिमांशु गावा (हरिद्वार महानगर), प्रदीप तिवाड़ी (चमोली), हरीश पनेरू (हल्द्वानी महानगर), घनानंद नौटियाल (पुरोला), नवीन जोशी (पौड़ी), ममता हल्दर (बंगाली समुदाय), हरिकृष्ण भट्ट (पछुवादून, देहरादून), गोविंद सिंह बिष्ट (रुद्रपुर महानगर एवं विधि प्रकोष्ठ), ललित फसर्वान (रानीखेत) हेमेश खर्कवाल (अल्मोड़ा)।

महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का दावा करने वाली पार्टी को महिला कांग्रेस के प्रभारी के रूप में कोई महिला चेहरा नहीं मिला। आखिरकार कांग्रेस उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को कोटद्वार के प्रभार के साथ ही कार्यक्रम निगरानी समिति का प्रभार भी सौंपा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments